सांसद ने मुख्यमंत्री के समक्ष तत्काल प्रस्तुत करने का दिया आश्वासन

सिद्धार्थनगर : सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन सिद्धार्थनगर का एक प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में महामंत्री कृपा शंकर त्रिपाठी वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश कुमार पाण्डेय, राघवेन्द्र सिंह, अनिल विश्वकर्मा के साथ कैम्प कार्यालय पर पहुंचकर सांसद जगदम्बिका पाल को याद दिलाया कि आपके साथ बार भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तब सांसद थे, के प्रकरण को याद दिलाते हुए एक पत्रक और उसके साथ नक्शा आदि के साथ प्रस्तुत किया। जिसमें बताया गया है कि योगी आदित्यनाथ ने बार भवन में यह वचन दिया था, कि जब मैं कुछ बन जाऊंगा, तो इस बार भूमि में सभा कक्ष, पुस्तकालय व अधिवक्ताओं के बैठने के लिए चेम्बर का निर्माण कराऊंगा। शपथ ग्रहण समारोह में सांसद जगदम्बिका पाल मुख्य अतिथि याद दिलाया गया, जिसे  जगदम्बिका पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष तत्काल प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया।

रिपोर्टर : सुशील कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.