खुनियांव में मनरेगा की धूम,बना भ्रष्टाचार का अड्डा

सिद्धार्थनगर : के खुनियांव ब्लॉक में मनरेगा का जादू फिर हो चला है, यानी मास्टर रोल में लेबरों की पूरी हाजिरी और मौके पर शून्य या 10 से 20 लेबर, खुनियाव के मधवापुर कला,होरिल्लापुर, गोनरा,आदि ग्राम पंचायतो में शून्य से 20 लेबर लगाकर / खड़ा करके 120 से 160 लेबरों की साइड पर ले जाकर हाजिरी लगाई जा रही है, दिनांक 31 मई 2025 से 01-06-2025 तक 

1- मधवापुर कला साइड कार्य कोड- 3151001005 /LD/958486255824851164 कार्य-ग्राम पंचायत मधवापुर कला मे बाग से भइसहवा सरहद सड़क पर चलते हैं MR नंबर 3193 से 3200 तक (74 लेबर )
2- आईडी- 3151001005/LD/ 958486255824851148
 कार्य- ग्राम पंचायत मधवापुर कला हाशिम के खेत से महारथा सरहद सड़क पर चलते हुए मास्टर रोल नंबर - 3647 से 3650 तक, (46 लेबर )
 होरिल्लापुर आईडी नंबर 3151001007 /LD/958486255824861409 कार्य का नाम- ग्राम पंचायत होरिल्लापुर में  सुल्ली के घर के पिच से मुर्गी फार्म सड़क पर खेती करते हैं
 MR न0 3083 से 3089 तक,(74 लेबर )
 दूसरा आईडी नंबर 3151001007/LD/958486255824861392 कार्य का नाम- ग्राम पंचायत होरिल्लापुर में जादू लाल के खेत से दहर के खेत तक एग्रो रोड कार्य-MR नं0 3220 से 3223 तक, 
 ग्राम पंचायत गोनरा में कार्य कोड- 3151001016/LD/958486255824858271 MR न0 3238 से 3244 तक (67लेबर ) कार्य -2 1016 3100 10 16 /LD/958486255824858269 कार्य का नाम- ग्राम पंचायत गोनरा में सत्यराम के खेत से प्राथमिक छठी स्कूल तक एग्रो रोड कार्य
 MR न0 3620 से 3624 तक (48लेबर )
 पर बिना लेबर लगाए हाजिरी लिया जा रहा है समाचार लिखने तक खंड विकास अधिकारी खुनियाव को 9454464757 पर कॉल किया गया लेकिन महोदय का फोन रिसीव नहीं हुआ, उसके उपरांत DC मनरेगा सिद्धार्थनगर  को कॉल किया गया और उनसे वार्ता हुआ और उन्होंने आश्वासन दिया,आप लोकेशन फोटो भेजिए हम जांच करवाएंगे।

रिपोर्टर : सुशील कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.