जोगिया में धड़ल्ले से चल रहा मनरेगा,मास्टर रोल के सापेक्ष साइड पर नही दिख रहे लेबर हड़कौली ट्रैक्टर से भी कराया जा रहा चकमार्ग कार्य

सिद्धार्थनगर : के जोगिया ब्लॉक में मनरेगा कितना भी जोरों पर हो,पर मास्टर रोल के सापेक्ष लेबरों की संख्या साइड पर नाम मात्र के ही दिखने को मिल रहे हैं, बताते चले कि ग्राम पंचायतों में हड़कौली, मझवन,सेखुइया, गंगवाछपिया,आदि ग्राम पंचायतो में मनरेगा की साइड पर दिनांक 9 जून 2025 से 10-जून -2025 तक
1- हड़कौली साइड कार्य कोड- 3151008022 /LD/958486255824843798 कार्य-ग्राम पंचायत हड़कौली मे पिच रोड जमीर अबाद के खेत तक चकबंद का कार्य, मास्टर रोल नंबर 2998 से 3001 तक (34 लेबर )
2- आईडी- 3151008022/LD/ 958486255824868389,
कार्य पंचायत ग्राम हड़कौली में राजेंद्र सिंह के खेत से देवी प्रसाद के खेत तक चकबंद का कार्य मास्टर रोल नंबर - 3142 से 3145 तक, (36 लेबर )
3- आईडी नंबर 3151008022 /LD/958486255824868394 कार्य का नाम ग्राम पंचायत हडकौली में पिच रोड से पंचायत भवन तक मिट्टी चकबंद का कार्य
कार्य आईडी-3146 से 3149 तक,(38 लेबर )
ग्राम पंचायत मझवन में कार्य कोड- 3151008061/LD/958486255824901214, कार्य का नाम ग्राम पंचायत मझवन में इलियास के खेत से मुर्गाहवाजीत चंद्रा के घर तक मिट्टी पटाई का कार्य MR न0 3235 से 3238 तक (38लेबर ) कार्य आईडी - 2, 3151008061 /LD/958486255824523935 कार्य का नाम-मझवन बंसराज के खेत से शमशाद के बाग तक चकबंद कार्य MR न0 3241 से 3244 तक (39लेबर )
ग्राम पंचायत सेखुईया में कार्य कोड 3151008058/WC/958486255824217386, कार्य का नाम-कल्लू के खेत से सामने पोखरा खुदाई और सफाई का कार्य, मास्टर रोल नंबर 3198 से 3201 तक (35 लेबर)
2- कार्य कोड 3151008058/WC/958486255824217384, कार्य का नाम मुख्य सड़क से उत्तर पोखरा खुदाई, मास्टर रोल नंबर 3203 से 3206 तक (35लेबर) दोनों साइड में टोटल 70 लेबर में 20 लेबर उपस्थित थे। 10 लेबरों को खड़ा कर,सभी मस्टररोल पर,इन्ही की बार-बार हाजिरी ली जा रही हैं। समाचार लिखने तक खंड विकास अधिकारी जोगिया द्वारा जीपीएस फोटो को गलत ठहराया जा रहा है जो कि मौके पर मास्टर रोल के चक रोड पर ट्रैक्टर द्वारा मिट्टी डलवाया जा रहा था, DC मनरेगा सिद्धार्थनगर को कॉल किया गया और उनसे वार्ता हुआ और उन्होंने आश्वासन दिया,आप लोकेशन फोटो भेजिए हम जांच करवाएंगे।
रिपोर्टर : सुशील कुमार खेतान
No Previous Comments found.