स्काउट और गाइड नव नियुक्त जिला कार्यकारिणी समिति की पचमोहनी में हुई बैठक

सिद्धार्थनगर : भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत जनपद सिद्धार्थनगर में नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी समिति का बैठक शनिवार को राजकीय इन्टर कालेज पचमोहनी में सम्पन्न हुआ। जिला मुख्यायुक्त समर बहादुर सिंह ने कहा कि प्रादेशिक मुख्यालय के आदेश के क्रम में जनपद सिद्धार्थनगर में स्काउटिंग गाइडिंग के समस्त गतिविधियों का स्काउटिंग गाइडिंग के प्रतिज्ञा और नियम के उद्देश्यों पर कार्य किया जायेगा। जिला स्काउट कमिश्नर करूणाकान्त ने कहा कि सिद्धार्थनगर में स्काउटिंग गाइडिंग को शुन्य से शिखर तक पहुंचाने हेतु हम सब पुरा प्रयास करेंगे। जिला गाइड कमिश्नर सिद्धार्थनगर सुश्री अर्चना सिंह ने कहा कि हम सभी तन मन धन से सिद्धार्थनगर के स्काउटिंग गाइडिंग के लिए

समर्पित रहेंगे। प्रादेशिक मुख्यायलय से आये प्रतिनिधि सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट बस्ती मण्डल बस्ती सन्दीप कुमार ने सिद्धार्थनगर के स्काउटिंग गाइडिंग के कार्यक्रमों से सम्बन्धित जानकारी दी। बैठक का संचालन जिला संगठन आयुक्त स्काउट अमित कुमार शुक्ल ने किया। बैठक में नवनियुक्त कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार, जिला सचिव अजय शंकर उपाध्याय, कब कमिश्नर राजित कुमार, बुलबुल कमिश्नर अर्चना वर्मा, डीटीसीजी डॉ0 इफतखारून निशा, सहायक आयुक्त इटवा हेमन्त कुमार गुप्त आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर : सुशील कुमार खेतान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.