विश्व पिछड़ा परिषद ने कनिकपुर गांव डुमरियागंज में स्व . फूलन देवी के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन

सिद्धार्थ नगर : विश्व पिछड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ तेजस यादव ने स्व फूलन देवी के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर पुष्पांजलि अर्पित की और सभा को संबोधित करते हुए कहा कि फूलन देवी डाकू नहीं देवी थी जो एक महिला होकर अपने ऊपर हुए अत्याचार और अन्याय का बदला लिया,फूलन देवी का जीवन दुःख और पीड़ा से भरा रहा उन्होंने धैर्य और साहस से अन्याय और अत्याचार का सामना किया और महिलाओं के लिए मिशाल बनी ।इस श्रद्धांजलि सभा में गांव की महिलाओं तथा पुरषों ने बढ़ चढ़कर  कर हिस्सा लिया एवं फूलन देवी को याद किया। विश्व पिछड़ा परिषद के सदस्य राम चन्द्र ने फूलन देवी के जीवन में घटित घटनाक्रम को विस्तार से बताया। इस अवसर पर राम बिहारी, सुल्तान यादव, राम गरीब,घिसियावन, मुकेश कुमार, प्रमुख यादव, विनोद सहानी, मुकेश सहानी, रोहित सहानी,शंकर सहानी , परमेश्वर सहानी,भोला सहानी उपस्थित रहें।

रिपोर्टर : सुशील कुमार खेतान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.