50 एनसीसी कैडेट का शारीरिक परीक्षण एवं लिखित परीक्षा के आधार पर हुआ चयन

सिद्धार्थनगर : श्रीलाल बहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रमवापुर तिवारी (चेतरा) शोहरतगढ़ में एन.सी.सी. कैडेट जूनियर डिवीजन के लिए नामांकन हेतु 70 कैंडिडेट्स सम्मिलित हुए जिसमें 50 का चयन शारीरिक परीक्षण एवं लिखित परीक्षा के आधार पर किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य ए.एन.ओ. अम्बिकेश दत्त शुक्ल, जे सीओ एल ओथा, हवलदार चन्द्र शेखर, हवलदार विजय , गोविंद उपाध्याय, दिनेश त्रिपाठी, शिव लोचन जगदीश नूरूल हुदा एवं शिक्षक कर्मचारी के साथ छात्र संगम, सुनील,आदि छात्र मौजूद रहे।
रिपोर्टर : सुशील कुमार खेतान
No Previous Comments found.