महादेवा ग्राम पंचायत में प्रधान के द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता कराया गया

सिद्धार्थनगर : शोहरतगढ़ तहसील अंतर्गत ब्लॉक नौगढ़केग्राम पंचायत महादेवा में कबड्डी प्रतियोगिता  प्रधान प्रतिनिधि के सौजन्य से शुरू हुआ जिसमें  सुहेल अहमद ग्राम पंचायत महादेवा रेफरी,मनीष,श्रीनेत,नूर मोहम्मद,दुष्यंत बहादुर सिंह,विजेता टीम का नाम सुग्रीव चौरसिया,महेश कुमार रावत शम्स तबरेज गौरव विश्वकर्मा ,अभिषेक,मुनिराज रावत शिवदास विष्णु चौधरी उपविजेता टीम  का नाम किशन द्विवेदी,नितिन द्विवेदी,निहाल शुक्ला,वीरेंद्र विश्वकर्मा,अमित ,संतोष,पहलवान सिंह,राकेश, मोहम्मद सलीम, हाजी हकीकुल्लाह ,जयनारायण सिंह, ब्लॉक प्रमुख संत बहादुर सिंह, विजेता और उपविजेता टीम को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुहेल अहमद ने और ब्लॉक प्रमुख संत बहादुर सिंह ने पुरस्कार देकर सबको सम्मानित किया।

रिपोर्टर : सुशील कुमार खेतान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.