सेवानिवृत्त बीडीओ का विदाई समारोह का हुआ आयोजन ।

सिद्धार्थनगर -  शोहरतगढ़ तहसील अंतर्गत ब्लॉक शोहरतगढ़। खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में गुरुवार को  खंड विकास अधिकारीसुरेश कुमार मौर्य के सेवानिवृत्ति  होने पर विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उपजिला अधिकारी शोहरतगढ़ राहुल सिंह,तहसीलदार अजय कुमार प्रथम,जिला विकास अधिकारी सतीश सिंह, उपयुक्त श्रम रोजगार संदीप सिंह सहायक विकास अधिकारी रामविलास पंचायत,प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष डॉ पवन मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष ज़फ़र आलम, जिला उपाध्यक्ष पंकज चौबे प्रधान प्रतिनिधि पप्पू गुप्ता प्रधान प्रतिनिधि राजनेत चौरसिया प्रधानराजेंद्र शर्मा प्रधान प्रतिनिधि सुभाष यादव प्रधान शिवलाल प्रजापति प्रधान अजय कुमार मिश्रा उर्फ भोला प्रधान प्रतिनिधि रामधारी त्यागी प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव प्रधान अवनीद चौधरी प्रधान प्रतिनिधि कमलेश मिश्रा प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल अजीज प्रधान प्रतिनिधि सुनील यादव प्रधान प्रतिनिधि कैलाश प्रजापति प्रधान बृजभान उर्फ सुभाष यादव प्रधान सेराज उर्फ सिराज प्रधान करमर्हुसैन प्रधान सुनील सिंह उर्फ रिंकू सिंह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि इ.अमित कुमार यादव एडीओ पंचायत रामबेलास आदि ने फूलमाला पहनाकर , उपहार भेंटकर ढोल नगाड़े के साथ विदा किया। साथ ही श्रावस्ती जनपद से स्थानांतरित होकर आये नवागत बीडीओ चंद्रभूषण तिवारी का लोगों ने कार्यभार ग्रहण करने पर स्वागत किया। सेवानिवृत्त खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य के अपने कार्यकाल के सेवा अनुभव साझा किया। जिला विकास अधिकारी व  उपजिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवानिवृत अधिकारी के क्रियाकलापों व अनुभव से प्रेरणा लेने की बात कही। वरिष्ठ जनों के कार्यों के संचालन विधि से सीख सदैव लेना चाहिए। कहा कि सभी के आपसी सहयोग व सामंजस्य से ग्राम पंचायत व क्षेत्र का बेहतर विकास किया जा सकता है।इस दौरान तकनीकी सहायक,पीयूष मिश्रा अमरनाथ  श्रीवास्तव पशुपति चौधरी शिवपूजनकुमारी मिथिलेश उपाध्याय, सुमन पटेल,राम सिंह,रामस्वरूप गुप्ता,लालचंद चौधरी,अजय भारतीय,संदीप सरोज,कामेश्वर मिश्र,गौरव श्रीवास्तव, कुंवर कनौजिया,राजू सिंह,रामविलास,अब्दुल गफ्फार,मुकेश कुमार,मुस्ताक अहमद,राकेश गौड़,बृजेश भारती,सुखदेव, जोखन,कृष्ण चन्द्र,भारतीआदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर - सुशील कुमार खेतान 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.