गाँव में समाधान करने हेतु चौपाल कार्यक्रम का आयोजन

सिद्धार्थनगर : शुक्रवार को शोहरतगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत करमा व मदरहना उर्फ़ रामनगर में गाँव की समस्या गाँव में समाधान करने हेतु चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दोनों गाँव यानी करमा एवं मदरहना उर्फ़ रामनगर में चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता रामस्वरूप गुप्ता ने की। चौपाल कार्यक्रम में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जा रही ब्लॉक स्तरीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए सचिव रामस्वरूप गुप्ता ने कहा कि 21 दिनों के अंदर ही जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करें। साथ ही स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से राशनकार्ड, फैमिली आईडी, वृद्धावस्था, विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना, किसान सम्मान निधि, व्यक्तिगत शौचालय, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री सड़क दुर्घटना योजना, जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना आदि योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

इस दौरान करमा गाँव में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में 
ग्राम प्रधान दिनेश कुमार, प्रधान प्रतिनिधि एवं पूर्व ग्राम प्रधान शिवशंकर चौधरी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री रीता चौधरी, सहायिका पुनीता, रसोईया मन्ना देवी, सफाईकर्मी सलीमुद्दीन, संजू देवी, श्याम प्रकाश, राजाराम, चंद्रावती, राजदेव आदि मौजूद रहे।
इसी कड़ी में मदरहना उर्फ़ रामनगर में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में सचिव रामस्वरूप गुप्ता के साथ ग्राम प्रधान बीरेंद्र चौधरी, कोटेदार बलिराम, रूबी सफाईकर्मी, जैस राम, सोनमती, रामकिशोर आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर : सुशील कुमार खेतान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.