शिक्षक कर्मचारियों ने भरी हुंकार

सिद्धार्थनगर : अटेवा व एनएमओपीएस के बैनर तले निजीकरण व मर्जर के खिलाफ देशव्यापी रोष मार्च कार्यक्रम के क्रम में अटेवा पुरानी पेंशन बचाओ मंच सिद्धार्थनगर द्वारा जिलेभर के शिक्षकों व कर्मियों ने प्रदेश संयुक्त मंत्री जनार्दन शुक्ल प्रदेश आईटी सेल सह प्रभारी वीरेन्द्र कुमार सक्सेना, मण्डल अध्यक्ष बलवन्त चौधरी के निर्देशन में जिला अध्यक्ष बृजेश द्विवेदी, जिला महामंत्री संजय कर पाठक, जिला कोषाध्यक्ष श्रीकृष्ण चौधरी, जिला संयोजिका सुश्री कल्पना के नेतृत्व में भीमापार रेलवे क्रासिंग से जिला कलेक्ट्रेट तक रोष मार्च निकाला। इस अवसर पर अटेवा के प्रदेश संयुक्त मंत्री जनार्दन शुक्ल ने कहा कि शिक्षकों व कर्मियों को एनपीएस, यूपीएस में से कुछ भी स्वीकार नहीं हैं। निजीकरण और मर्जर से देश का युवा बेरोजगार हो कर अवसादग्रस्त हो रहा है, सरकार सरकारी संस्थाओं का निजीकरण बन्द करें। जिलाध्यक्ष अटेवा बृजेश द्विवेदी ने कहा कि पुरानी पेंशन को लेकर जो लड़ाई लड़ी जा रही है, वह किसी एक संगठन की नहीं है। यह लड़ाई सभी कर्मियों व शिक्षकों की है। अपने हक के लिए लड़ना सभी का अधिकार है। निजीकरण व स्कूलों के मर्जर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह देश के मध्यम, गरीब वर्ग व आने वाले पीढ़ियों के खिलाफ षड्यन्त्र है, हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं। सरकारी संस्थाओं का निजीकरण बन्द हो। जिला महामंत्री संजय कर पाठक कहा कि यदि एनपीएस धोखा तो यूपीएस कर्मचारियों के साथ महाधोखा है। देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले अर्धसैनिक बलों को पुरानी पेंशन से वंचित रखना सरकार की मंशा पर सवाल उठाता है। रोष मार्च में जिलेभर के शिक्षकों व कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों ने प्रतिभाग किया। रोष मार्च हेतु आयोजित सभा को मण्डल अध्यक्ष अटेवा बलवन्त चौधरी, जिला संयोजिका कल्पना, जिला कोषाध्यक्ष श्रीकृष्ण चौधरी, प्रदेश आईटी सेल सह प्रभारी वीरेन्द्र सक्सेना, जिला अध्यक्ष पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ रणजीत कुमार, जगनरायन, राजू सिंह, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनयकान्त मिश्रा, जिला स्नातक संघ के अध्यक्ष, यूटा के जिला संरक्षक हरिमोहन सिंह, जिला अध्यक्ष बिजली विभाग टेक्नीशियन नीरज कुशवाहा, राजस्व अमीन संग्रह के जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा, एकजुट के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा, जिलाध्यक्ष पेंशनर्स एसोसिएशन अवधेश यादव, जिलाध्यक्ष एआरपी संघ सत्येन्द्र सिंह, राजस्व अमीन संघ के कैलाश पंछी, डिप्लोमा फार्मेसी एसोसिएशन के जिला मंत्री गोविन्द प्रसाद ओझा, जिला योग व्यायाम शिक्षक महेश कुमार आदि ने सम्बोधित मार्च में विजय कर पाठक, लल्लन भास्कर, अश्वनीकर पाठक, प्रकाश नाथ त्रिपाठी, योगेश बघेल, आनन्द कुमार शुक्ला, शेषनाथ, शोभनाथ, हरिमोहन सिंह, देवेन्द्र त्रिपाठी, प्रमोद त्रिपाठी, मनीष दूबे, रघुवंशमणि पटेल, हरिश्चन्द्र चौधरी, गौरव शुक्ला, देवेन्द्र त्रिपाठी, अंशुमान सिंह, दधीचि कुमार, विमल, उत्कर्ष श्रीवास्तव, अमृतलाल, अंजना शर्मा, श्वेता श्रीवास्तव, अर्चना कुलश्रेष्ठ, आरती चौधरी अरुण विश्वकर्मा, शिवप्रसाद चौधरी, मोहित सिंह, संजय पाण्डेय, जितेन्द्र तिवारी, सुरेन्द्र नाथ मिश्रा, अरविन्द यादव, मनोज पाण्डेय, अनिल प्रजापति, अजय यादव, हिमांशु यादव, संजय यादव, सतीश त्रिपाठी, अवधेश यादव, प्रमोद कुमार पाण्डेय, राम आज्ञा विश्वकर्मा, संदीप प्रेमी, शेषनाथ, देवेन्द्र त्रिपाठी, प्रमोद त्रिपाठी, अजय पाल, गिरीश चन्द्र चौधरी, गोपाल सिंह, अवनीश यादव, सर्वेश उपाध्याय, रवि यादव, रामपूजन वर्मा, अविनाश वर्मा, अम्बरीष प्रजापति सहित हजारों की संख्या में शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहें।

रिपोर्टर : सुशील कुमार खेतान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.