स्थानांतरण के बाबजूद,कुर्सी पर जमे हैं लेखाकार अख्तर हुसैन

सिद्धार्थनगर : जिला पंचायत राज अधिकारी-सिद्धार्थनगर कार्यालय का हैं मामला पंचायती विभाग सिद्धार्थनगर के आंतरिक लेखा एवम लेखा परीक्षा निदेशालय-उत्तर प्रदेश द्वारा दिनाँक 15/06/2015 के आदेश संख्या 1136 के अनुसार अख्तर हुसैन लेखाकार जो कि जिला पंचायत राज अधिकारी-सिद्धार्थनगर में एक ही पटल पर 32 वर्षो से कार्यरत हैं का तबादला कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी हरैया जनपद बस्ती के लिए हुआ था,किंतु शासन के आदेश की अवहेलना कर DPRO कार्यालय में अब भी बने हुए हैं,और लेखाकार का कार्य देख रहें हैं।एक ही पटल पर कई वर्षों से कार्य करने के कारण यह जाहिर करता हैं कि ऐसे कर्मचारी भ्रस्टाचार में कितना लिप्त हैं।इन पर पीछे भी कई बार पंचायत भवन,आंगनबाड़ी आदि में धन लेकर फाइल को आगे बढ़ाने का आरोप लग चुका है, स्थानांतरण होने के बावजूद भी उसी कार्यालय में तीन माह से बने रहना उच्च अधिकारियों की मिली-भगत के बिना संभव नही है।**DPRO से फोन पर वार्ता होने पर उनके द्वारा गोलमाल जवाब दिया गया**ऐसे में क्या विभाग के उच्च अधिकारी लेखाकर अख्तर हुसैन को उनके तबादले के स्थान पर कार्यमुक्त कर पाएंगे-या सभी मिलकर मलाई काटेंगे?
रिपोर्टर : सुशील कुमार खेतान
No Previous Comments found.