मेले में अपर आयुक्त उद्योग बस्ती मंडल का भव्य स्वागत, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का आह्वान

सिद्धार्थनगर : जेल रोड स्थित मैदान में 9 सितंबर से 18 सितंबर 2025 तक आयोजित अप ट्रेड शो “स्वदेशी मेला 2025” का समापन उत्साह और उमंग के बीच हुआ। इस अवसर पर बस्ती मंडल के अपर आयुक्त उद्योग श्री मुक्ति मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, जिनका जोरदार स्वागत किया गया।
अपर आयुक्त उद्योग के स्वागत में उद्यम प्रोत्साहन अधिकारी सिद्धार्थनगर श्री उदय प्रकाश ने बुके भेंट कर अभिनंदन किया। इसके बाद आईटीआई तथा राजकीय इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जिसने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक टंगल जख्मी और कैलाश पंछी ने स्वदेशी भावना पर आधारित गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मंच पर उपस्थित चंद्र मिश्रा (रिलेशनशिप प्रबंधक, इन्वेस्ट अप), पंकज कुमार, जयशंकर, अजय कुमार रावत सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
अपर आयुक्त उद्योग श्री मुक्ति ने सभी स्वागतकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि —
> “राज्य सरकार स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध करा रही है। इस प्रकार के स्वदेशी मेलों से आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। आने वाले वर्षों में इस मेले को और बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा। यदि स्थानीय उद्यमियों की ओर से मांग आएगी तो सरकार बजट और सुविधाओं में वृद्धि करेगी।”
उन्होंने आगे कहा कि सिद्धार्थनगर जनपद के लोग स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर स्थानीय रोजगार और आर्थिक आत्मनिर्भरता को मजबूत करें। “हमारा लक्ष्य है कि विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता घटे और ‘मेड इन इंडिया’ उत्पादों को हर घर में पहचान मिले।” मेले में लगभग 50 से अधिक स्थानीय उद्योगों ने अपने स्टॉल लगाए, जबकि अगले वर्ष इसे 100 से अधिक प्रदर्शकों तक विस्तार देने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम का संचालन सुसंगठित एवं गरिमामय रहा।
रिपोर्टर : सुशील कुमार खेतान
No Previous Comments found.