शोहरतगढ़ में ‘संकल्प से समृद्धि’ विशेष सत्र का आयोजन
सिद्धार्थनगर : सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ ब्लॉक परिसर में “संकल्प से समृद्धि” विषय के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत की विशेष सत्र बैठक एवं सम्मेलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद जगदम्बिका पाल का स्वागत माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।
मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल ने अपने संबोधन में कहा कि— “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का लक्ष्य है कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। 2014 में जहाँ भारत दुनिया की 11वीं अर्थव्यवस्था था, वहीं आज उनके नेतृत्व में भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। अब हमें मिलकर भारत को सबसे विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में आगे बढ़ना है।”उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों से विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश के लिए सुझाव मांगे हैं। इसके लिए एक QR कोड जारी किया गया है, जिसके माध्यम से ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने सुझाव साझा कर सकते हैं।
कार्यक्रम में सांसद ने ब्लॉक परिसर में भव्य सभागार भवन निर्माण की घोषणा की तथा प्रधानों के लंबित मनरेगा भुगतान के शीघ्र निस्तारण के लिए विभागीय मंत्रियों से वार्ता करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष डॉ. पवन मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख डॉ. प्रीति यादव, इंजीनियर अमित यादव, बीडीओ चंद्र भूषण तिवारी, शिक्षक मुस्तन शेरुल्लाह, प्रधान संगठन उपाध्यक्ष सुनील सिंह (रिंकू), ब्लॉक अध्यक्ष जफ़र आलम, बीडीसी प्रतिनिधि संजय मिश्रा, चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, भाजपा नेता पद्माकार शुक्ला, सीडीपीओ अभय सिंह, राजीव सिंह, सतीश कुमार, वरिष्ठ सचिव राम सिंह, ओमप्रकाश यादव, विजय दूबे, राकेश यादव आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र पंचायत सदस्य विक्रम यादव ने किया, जबकि ब्लॉक प्रमुख डॉ. प्रीति यादव ने समापन की घोषणा की।
इस दौरान सांसद प्रभारी सूर्य प्रकाश पांडेय, ग्राम प्रधान बहराइची बाबा, पिंटू पटेल, जीवन श्रीवास्तव, अजय चौहान, बेचन (पूर्व प्रधान), संजय दूबे सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : सुशील कुमार खेतान
No Previous Comments found.