सीएमओ ने किया पीएचसी चेतिया का औचक निरीक्षण

सिद्धार्थनगर : मिश्रौलिया,हाल ही में प्रकाशित खबर का सीधा असर देखने को मिला है। आगामी रविवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेला की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी रजत कुमार चौरसिया ने बांसी ब्लॉक के अंतर्गत स्थित पीएचसी मऊ, एकड़ेंगवा और चेतिया का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित पाए गए। सीएमओ ने मानक के अनुसार पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध कराए रखने के निर्देश दिए।
पीएचसी मऊ और एकड़ेंगवा में संस्थागत प्रसव कम होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए प्रसव बढ़ाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए। इसके साथ ही सभी केंद्रों पर साफ-सफाई सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।सीएमओ ने बताया कि जनपद के सभी आरोग्य मेलों का निरीक्षण नोडल अधिकारी, डिप्टी सीएमओ और अधीक्षक द्वारा नियमित रूप से किया जाएगा, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।
पीएचसी चेतिया में निरीक्षण के दौरान कर्मचारी पूर्ण रूप से उपस्थित मिले, जिनमें—
डॉ. आबिदा खातून, फार्मासिस्ट पंकज कुमार शुक्ला, स्वीपर/चौकीदार विनोद कुमार स्टाफ नर्स अर्चना आदि शामिल रहीं।
रिपोर्टर : सुशील कुमार खेतान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.