एसआईआर को गंभीरता से लें — इदरीश पटवारी ने कार्यकर्ताओं से किया आह्वान

सिद्धार्थनगर : पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इदरीश पटवारी ने रविवार को कहा कि चुनावी तैयारियों के दृष्टि से निर्वाचन विभाग के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य को गंभीरता से लिया जाए और पार्टी के प्रत्येक सदस्य इसमें सक्रिय रूप से भागीदारी करे। उन्होंने कहा कि यही व्यवस्थित काम आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव की पूर्ण बहुमत वाली सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करेगा। पटवारी ने मीटिंग में उपस्थित कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि मतदाता संशोधन फॉर्मों का सही एवं समय पर भरना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने समझाया कि—मतदाता अपने नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6 का उपयोग कर सकते हैं, नाम हटाने के लिए फॉर्म-7 दिया गया है तथा किसी भी त्रुटि को सुधारने के लिए फॉर्म-8 भरना होगा। फॉर्म भरते समय पासपोर्ट, शैक्षिक प्रमाणपत्र सहित लगभग 12 प्रकार के दस्तावेजों को वैकल्पिक रूप से प्रस्तुत किया जा सकता है। निर्वाचन आयोग के तहत चल रहे इस विशेष गहन पुनरीक्षण में सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरी निष्ठा व गंभीरता से लगे रहें, यह आवश्यक है। पटवारी ने आगे कहा कि जिन लोगों को फॉर्म भरने में कठिनाई हो रही है या जो स्वयं फॉर्म भरना नहीं चाहते, उनके लिए कार्यालय प्रतिदिन खुला रहेगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक ऐसे नागरिक की फॉर्म भरकर सहायता की जाए ताकि SIR का कार्य निर्धारित समय के भीतर पूर्ण हो सके। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि एक-एक कर कराईए — जो भी जरूरतमंद है, उसका रजिस्ट्रेशन कराना प्राथमिकता में रखें।मीटिंग के दौरान नगर अध्यक्ष कपिल देव, ध्रुव चन्द्र (सभासद), महताब आलम करीम राईनी (पूर्व सभासद), अयूब, अरुण गुप्ता (सभासद), मैनू, करीम राइनी (पूर्व सभासद), अब्दुल कयूम, साकिर (सभासद), इरफान, आमिर, भीम साहिनी सहित बूथ अध्यक्ष और कई सभासद मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि वे SIR कार्य में पार्टी के साथ मिलकर सक्रिय योगदान देंगे और प्रत्येक घर तक यह संदेश पहुँचाएंगे कि मतदाता सूची को अद्यतन कराना उनके संवैधानिक अधिकार के साथ-साथ दायित्व भी है। पटवारी ने निष्कर्ष में कहा, यदि हम समय पर और सही ढंग से मतदाता सूची की शुद्धि करवा लेते हैं तो यह उत्तर प्रदेश में समाजवादी विचारधारा को मजबूत करने में सहायक होगा। इसलिए हर कार्यकर्ता को अपने क्षेत्र में जाकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए

रिपोर्टर : सुशील कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.