यूरिया की कालाबाजारी व विभागीय भ्रष्टाचार पर भाकियू (टिकैत) का हल्ला बोल
सिद्धार्थनगर : भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मासिक कार्यकारिणी बैठक सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती सुदामा देवी ने की। बैठक में किसानों की समस्याओं से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस दौरान जिले में यूरिया की कालाबाजारी को सबसे गंभीर मुद्दा बताया गया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसानों को समय पर और उचित दर पर यूरिया उपलब्ध नहीं हो पा रही है, जिससे खेती प्रभावित हो रही है। इसके साथ ही विभिन्न विभागों में फैले भ्रष्टाचार की शिकायतें भी सामने आईं। बैठक में प्रमुख रूप से निम्न मुद्दों पर ज्ञापन दिया गया— उद्यान विभाग में लहसुन के बीज वितरण के दौरान रिश्वतखोरी की शिकायतें
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में भीमापार, सेमरनार, महनगा व नगर पालिका के कई वार्डों में लेखपालों द्वारा कथित रूप से रिश्वत वसूली किसानों से जुड़े विभागों में लंबित समस्याओं के त्वरित निस्तारण की मांग
महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती सुदामा देवी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी.एन. को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन प्राप्त करने के बाद डीएम ने सभी शिकायतों के समाधान के लिए 10 दिन का समय मांगा। इस दौरान भाकियू (टिकैत) की पदाधिकारी पूनम ने संबंधित विभागों के शीर्ष अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर मामलों के शीघ्र निस्तारण का आग्रह किया। अधिकारियों ने भी समस्याओं पर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया। बैठक में किसानों ने उम्मीद जताई कि जिला प्रशासन समयबद्ध कार्रवाई कर भ्रष्टाचार एवं किसानों की परेशानियों को दूर करेगा।
रिपोर्टर : सुशील कुमार
No Previous Comments found.