सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन जनपद स्तर पर जिला स्पोर्टस स्टेडियम में हुआ सम्पन्न

सिद्धार्थ नगर : कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अखिलेश सिंह, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक महाजन एवं सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, सांसद प्रतिनिधि एस0पी0 अग्रवाल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर गोविन्द माधव रहें उपस्थित। सिद्धार्थ नगर सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन जनपद स्तर पर जिला स्पोर्टस स्टेडियम में सोमवार को मुख्य अतिथि आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अखिलेश सिंह, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक महाजन एवं सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, सांसद प्रतिनिधि एस0पी0 अग्रवाल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर गोविन्द माधव की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अखिलेश सिंह, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक महाजन एवं सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, सांसद प्रतिनिधि एस0पी0 अग्रवाल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर गोविन्द माधव को एनसीसी व स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा बैण्ड बाजे के साथ स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल पर लाया गया। आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अखिलेश सिंह, सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक महाजन एवं सांसद प्रतिनिधि एस0पी0 अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय उसका बाजार की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना एवं शिव ताण्डव स्तुति की प्रस्तुति की गयी। केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति की गयी। इसके पश्चात सांसद डुमरियागंज द्वारा मुख्य अतिथि आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती, सांसद प्रतिनिधि द्वारा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को बुके देकर स्वागत किया गया। डॉ0 अरूण प्रजापति द्वारा अन्य जनप्रतिनिधिगणों एवं अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर, माल्यार्पण एवं बैज लगाकर स्वागत किया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बर्डपुर के बच्चों द्वारा योग का प्रस्तुतिकरण किया गया। मुख्य अतिथि आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती द्वारा ध्वजारोहण कर सांसद खेल महोत्सव के विधिवत शुभारम्भ की घोषणा किया गया तथा गुब्बारा उड़ाया गया। इसके पश्चात मार्चपास्ट की सलामी ली गयी। आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती द्वारा मशाल को प्रज्ज्वलित किया गया। राज्य स्तरीय खो-खो चैम्पियन खिलाड़ी द्वारा मशाल लेकर ग्राउण्ड की परिक्रमा किया गया। व्यायाम शिक्षिका सीमा मिश्रा द्वारा क्रीड़ा का शपथ दिलाया गया। मुख्य अतिथि आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अखिलेश सिंह ने सांसद खेल महोत्सव में जनप्रतिनिधियों, आयोजन समिति के सदस्यों एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई दिया। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव खेल कूद की प्रतिभाओं को मंत्र प्रदान करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। कड़ाके की ठण्ड में भी खिलाड़ियों का उत्साह काफी अधिक है। सांसद भी खेल से जुड़े हुये हैं उन्होंने भी कई खेलों को खेला है। पहले खेलकूद के लिए कम अवसर मिलता था, खेल मैदान व संसाधनों की कमी रहती थी। खेल को बढ़ावा देने के लिए आज ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदान बनाया जा रहा है और खेल सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा निखार सके। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी का लक्ष्य है कि 2027 तक हमारा देश विकसित राष्ट्र के रूप में हो। इसके लिए खेलो इंडिया व खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे खिलाड़ी जनपद स्तर से राज्यस्तरीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों में प्रतिभाग कर देश का नाम रोशन करें। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि सफलता के लिए उत्साह सम्पन्न, शीघ्र कार्य करने की, कार्य करने की प्रक्रिया के बारें में जानकारी, विभिन्न प्रकार के व्यसनों/दुर्गुणों से दूर रहने, धैर्य और पक्की मित्रता होनी चाहिए। तभी सभी क्षेत्रों में सफलता हासिल होगी। सरकार व प्रशासन द्वारा खेल में पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा। सांसद द्वारा सांसद खेल महोत्सव से 10 लाख का फण्ड विभिन्न खेलों के लिए बनाया जा रहा है, जिसमें जनपद स्तर/मण्डल स्तर के खेलों के लिए सहयोग उपलब्ध कराया जायेगा। मुख्य अतिथि द्वारा आयोजक मण्डल को बधाई दिया गया।सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का आयोजन चार दिवसीय किया गया है। सांसद खेल महोत्सव 05 वर्षो से आयोजित किया जा रहा है। ब्लाक स्तर, तहसील स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके विजेता खिलाड़ी सांसद खेल महोत्सव में प्रतिभाग कर रहे हैं। कड़ाके की ठण्ड में जनपद के खिलाड़ियों में जो उत्साह है, उसके लिए बधाई दिया गया। प्रधानमंत्री जी की आकांक्षा है कि जैसे बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, विश्वविद्यालय में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। वैसे ही प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जाये। सभी संसदीय क्षेत्रों में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को भी मंच मिल सकें तथा उनकी प्रतिभओं का उत्साहवर्धन हो। योग करेंगें तथा खेल खेलेंगे तो शरीर स्वास्थ रहेगा। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने कहा कि जनपद में ब्लाक स्तर एवं तहसील स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। खेल का जीवन में बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है। खेल से मानसिक व शारिरिक स्वास्थ्य ठीक रहता है। प्रतिदिन 02 घन्टे खेल को अपने जीवन में शामिल करना चाहिए। आज जनपद स्तर पर आयोजित खेल महोत्सव में खिलाड़ियों द्वारा बढ़- चढ कर हिस्सा ले रहे हैं। सभी खिलाड़ी अपने प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर अपने जनपद व प्रदेश का नाम रोशन करें। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक महाजन एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर गोविन्द माधव द्वारा खिलाड़ियों को अपने विचार के माध्यम से खेल के प्रति प्रोत्साहित किया गया। मुख्य अतिथि आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अखिलेश सिंह, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक महाजन एवं सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल द्वारा बेहतर कार्यक्रम की प्रस्तुति करने वाले बच्चों को नगद पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इसके पश्चात खो-खो बालिका वर्ग एवं ताइक्वाण्डों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता शुरू कराया गया। सांसद प्रतिनिधि द्वारा सभी अतिथियों, खिलाड़ियों व आयोजन समिति के सदस्यों का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रजत कुमार चौरसिया, जिला विद्यालय निरीक्षक अरूण कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेष कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी विनय कुमार राव, भाजपा पार्टी के पदाधिकारीगण, व्यायाम शिक्षक, कोच आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टर : सुशील कुमार खेतान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.