77वां गणतंत्र दिवस को परम्परागत एवं सादगीपूर्ण ढंग से मनाये जाने के लिए अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न
सिद्धार्थनगर - 77वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 को परम्परागत एवं सादगीपूर्ण ढंग से मनाये जाने के लिए अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गौरव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गौरव श्रीवास्तव ने बैठक में बताया कि प्रातः 8ः30 बजे सभी सरकारी कार्यालयों/ भवनों पर कार्यालयाध्यक्ष अपने-अपने कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर झण्डा रोहण़ तथा अभिवादन और राष्ट्रगान के साथ संविधान में उल्लिखित संकल्पों को दोहराया जायेगा। गणतन्त्र दिवस के संबध में विस्तृत चर्चा की जायेगी। प्रातः 9ः30 बजे पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया जायेगा। प्रातः 10ः00 बजे समस्त शैक्षिक संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। इस अवसर पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाय, जिसमें राष्ट्रगान, सामूहिक गान सम्मिलित हो। प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी तथा विद्यार्थियों को संक्षेप में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास एवं देश भक्तों के प्रेरक प्रसंग बताये जाये। इसके संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी होंगे। प्रातः 10.00 बजे मेडिकल कालेज में मरीजों को फल वितरण/रक्त दान शिविर का आयोजन किया जायेगा, इसके संयोजक मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक होंगे। प्रातः 11.30 बजे संविधान से सम्बंधित वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाये जिसके संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक होंगे। अपरान्ह 2ः30 बजे एन0सी0सी0 स्काउटों एवं गाइड तथा पी0आर0डी0 व होमगार्ड के जवानों का सम्मिलित रूट मार्च किया जायेगा जिसमें मतदाता जागरूकता एवं विशेष प्रगाढ़ मतदाता पुनरीक्षण अभियान के विषय पर परिचर्चा किया जायेगा। इस कार्यक्रम के संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला कमान्डेन्ट होमगार्ड होगे। इसके अलावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो व शहीदो की पत्नी को को आमंत्रित कर उनको सम्मानित किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गौरव श्रीवास्तव ने नगर क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्ति की साफ-सफाई कराये। जिला पंचायत राज अधिकारी को पंचायत भवनों एवं अमृत सरोवरों की साफ-सफाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। एक दिन पूर्व सभी सरकारी भवनों में साफ-सफाई,सजावट/लाइटिंग आदि कराने का निर्देश दिया। खादी के झण्डों का प्रयोग किया जाये। प्लाटिक के झण्डे किसी भी दशा में प्रयोग न किये जाये।इस बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आयुष अग्रवाल,तहसीलदार नौगढ़, क्षेत्राधिकारी राजकुमार सिंह,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ए0के0 झ्, जिला पंचायत राज अधिकारी वाचस्पति झ्ाा,जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह,अधि0 अधि0 नगर पालिका/नगर पंचायत तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर - विजय पाल चतुर्वेदी

No Previous Comments found.