ग्राम पंचायतों में बैठक आयोजित कर जीरामजी योजना का किया जा रहा प्रचार-प्रसार
सिद्धार्थ नगर - पंचायती राज मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार नवीन योजना विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) वीबी-जीरामजी के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता के लिए विकास खण्ड बढ़नी ब्लाक के ग्राम पंचायत दुधवनिया बुजुर्ग, बसन्तपुर, रामनगर, झरुआ, खुरुहुरिया आदि गांवों में बैठक आयोजित कर उन्मुखीकरण कार्यक्रम किया गया है। कार्यक्रम के दौरान मनरेगा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (एपीओ) शाहिद सिराज ने बताया कि अब नई योजना जी राम जी के तहत ग्रामीण क्षेत्र के जाब कार्ड धारकों को 125 दिन की गारन्टी व समय पर मजदूरी का भुगतान और देरी होने पर मुआवजा का भी प्रावधान किया गया है। विकसित ग्राम पंचायत योजना जिसमें सभी योजनाओं का तालमेल व तकनीक के जरिए सशक्तिकरण करके विकसित ग्राम पंचायत से विकसित भारत की ओर ले जाना है। जिससे गांवों में सुख समृद्धि और लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा। उक्त अवसर पर ग्राम पंचायत झरुआ में पंचायत सचिव शकील अहमद, ग्राम प्रधान विरेन्द्र जयसवाल, रोजगार सेवक व अन्य ग्राम पंचायतों भी ग्राम प्रधान, सचिव व दर्जनों ग्रामवासी मौजूद रहे।
रिपोर्टर सुशील कुमार खेतान

No Previous Comments found.