शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 हेतु जागरूकता गोष्ठी आयोजित

सिद्धार्थनगर : राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सहयोग से शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़ में "स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025" को लेकर मंगलवार को एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता के महत्व को उजागर करना और नागरिकों को 'स्वच्छ भारत मिशन' के तहत सक्रिय रूप से जुड़ने के लिए प्रेरित करना था। गोष्ठी में मण्डलीय उपनिदेशक पंचायत बस्ती मण्डल ने ग्राम स्तर पर सफाई की मौजूदा स्थिति और उसमें आये सुधारों पर प्रकाश डालते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण ऐप के माध्यम से नागरिकों से फीडबैक देने की अपील की। प्राचार्य प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह ने महाविद्यालय परिवार को सम्बोधित करते हुए स्वच्छता में प्रत्येक नागरिक की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को स्वच्छता के दूत बनकर अपने आस-पास सफाई का सन्देश फैलाना चाहिए। कार्यक्रम में जिला सलाहकार, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) इजहार अहमद ने प्रतिभागियों को "SBMSSG25" ऐप के द्वारा फीडबैक देने की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया।

इस अवसर पर अपर जिला पंचायत राज अधिकारी (प्राविधिक) सिद्धार्थनगर, सहायक विकास अधिकारी पंचायत शोहरतगढ़, मण्डलीय जिला सलाहकार एवं जिला परियोजना प्रबन्धन इकाई के अधिकारीगण की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा किया गया, जिन्होंने स्वच्छता के प्रचार-प्रसार में अत्यंत उत्साहपूर्वक योगदान दिया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक प्रो0 मुकेश कुमार, डॉ0 वी0के0 सिंह, डॉ0 सुशील कुमार, डॉ0 अमित सिंह, डॉ0 अजय सिंह, डॉ0 शिष्टपाल सिंह, डॉ0 तुषार रंजन, डॉ0 अखिलेश शर्मा, राजू प्रजापति व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अरविन्द कुमार सिंह एवं डॉ0 रामकिशोर सिंह सहित अश्विनी कुमार सिंह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।


रिपोर्टर : सुशील कुमार खेतान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.