अवैध खनन के साथ ही खनन माफिया किसानों के खेत की मिट्टी भी खुदाई कर लिया

सिद्धार्थनगर : तहसील व थानाक्षेत्र बांसी अन्तर्गत अकसरा माफी, सिकटा, मध्यनगर, रमवापुर दूबे, पिपरपतिया, कोईरीडीहा अवैध मिट्टी खनन जोरों पर है और शासन प्रशासन खामोश हैं। मिट्टी खनन माफिया द्वारा लोडर से प्रति दिन व रात खनन करते हैं। वहीं क्षेत्र में खनन को लेकर ग्राम प्रधान द्वारिकापुर माफी प्रीति के नेतृत्व में रविन्द्र नाथ पाठक, रीशू मिश्रा, मिसलावती, विद्यासागर पाठक, हरिओम शुक्ला, ब्रह्मानन्द, दुर्गादीन, दीपक कुमार सहित दर्जनों लोगों ने उप जिलाधिकारी बांसी को नोटरी बयान हल्फी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र बांसी के बाजारडीह निवासी मिट्टी खनन माफिया जावेद अहमद पुत्र अमानुल्लाह द्वारा प्रति दिन अवैध मिट्टी खनन करता/करवाता है। वहीं अवैध मिट्टी खनन कार्य पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है। बिगत दो दिन पहले जावेद अहमद ने पचारी कला के सीवान से अवैध मिट्टी खनन कराकर मिट्टी खुदाई करा लिया। कहा कि ग्राम पचारी कला के गडही गाटा संख्या 142 व ग्राम परसोहिया गाटा संख्या 6 का अवैध खनन के साथ-साथ उससे सटे ग्रामवासियों के खेत की मिट्टी भी रात्रि में खुदाई कर लिया, जिससे बरसात में हम लोगों का खेत और भी कटान में बह जायेगा। वहीं पीड़ित लोगों ने उप जिलाधिकारी बांसी को विनती करते हुए कहा कि मामले की जांच करा कर दोषी के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने का आदेश देने की कृपा करें।
रिपोर्टर : सुशील कुमार
No Previous Comments found.