नौगढ़ ब्लॉक के महदेवा गंगाराम में आयोजित ग्राम चौपाल में सीडीओ बलराम सिंह ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

सिद्धार्थनगर : शुक्रवार को नौगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत महदेवा गंगाराम में सीडीओ बलिराम सिंह की उपस्थिति में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीडीओ एवं डीडीओ सहित अन्य मंचाशीन अधिकारियों की उपस्थिति में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। चौपाल कार्यक्रम की सुनवाई कर रहे मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, प्रधान संगठन के नौगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष गंगा मिश्रा, कृषि विभाग के डीडी राजेश कुमार, सहित अन्य अधिकारियों को प्रधान प्रतिनिधि राम भरत, सुनील आदि द्वारा बुकें देकर उनका स्वागत किया। 

चौपाल की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) बलराम सिंह ने कहा कि ग्राम चौपाल ही सरकार और जनता के बीच सीधा संवाद का सबसे प्रभावी माध्यम है। पात्र लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना और किसी भी ग्रामीण को अधिकारों व सुविधाओं से वंचित न रहने देना ही इसका उद्देश्य है। साथ ही सीडीओ ने सचिव व ग्राम पंचायत पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि ग्रामवासियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल कराया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीडीओ सतीश सिंह सहित अन्य विभाग के अधिकारियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी बलिराम सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रजत चौरसिया ने गोद भराई रश्म एवं अन्नप्राशन भी कराया तो वहीं चौपाल में लगे स्टालों को देखते हुए स्वयं सहायता समूहों का उत्साहवर्धन भी किया। साथ ही काला नमक के उत्पादन को लेकर उसके अच्छी ब्रांडिंग करने के निर्देश भी दिए। 

चौपाल कार्यक्रम में रेलवे फाटक संख्या 67/सी के पास अंडर पास निर्माण समेत पीएम आवास, व्यक्तिगत शौचालय का मुद्दा बना रहा। इस दौरान विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी कराया गया। अंत में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को लेकर लोगों को शपथ भी दिलाया गया कि बाल विवाह के खिलाफ लड़ाई में वे अपना योगदान देंगे तथा समाज में बाल विवाह के नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे। यही नहीं यदि बाल विवाह की जानकारी उन्हें मिलती है तो उसकी जानकारी 1090 पर देकर बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति को सूचित कर उसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास भी करेंगे।
इस दौरान सीएमओ डॉ रजत चौरसिया, डीसी मनरेगा, प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष गंगा मिश्रा, कृषि विभाग के डीडी राजेश कुमार, खंड विकास अधिकारी सर्वेश मोहन, समाज कल्याण के संदीप कुमार सिंह, शशांक चतुर्वेदी, सहायक विकास अधिकारी (पं०) संजय कुमार पांडेय, जिला जिला पंचायत सदस्य नवल किशोर विश्वकर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी कलीमुल जफर, सचिव अंबुजा जायसवाल, प्रीति गुप्ता, ज्योति पांडेय कुमारी मिथलेश, पूर्व प्रधान मिथिलेश कुमार त्रिपाठी सहित स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग सहित गांव के सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।


रिपोर्टर : सुशील कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.