टिकरिया में निकली भव्य कलश यात्रा, सैकड़ों कन्याओं ने निभाई सहभागिता श्रीकृष्णार्चा महायज्ञ को लेकर ग्रामवासियों में दिखा जबरदस्त उत्साह
सिद्धार्थनगर : विकासखंड जोगिया के ग्राम पंचायत टिकटिया में आयोजित होने वाले श्रीकृष्णार्चा महायज्ञ की शुरुआत आज सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। सुबह से ही गांव में धार्मिक माहौल गूंजता रहा। सैकड़ों की संख्या में कन्याओं और महिलाओं ने पारंपरिक वेश-भूषा में सजकर कलश उठाया और जोगमाया मंदिर के समीप स्थित बुढ़ी राप्ति नदी के लिए रवाना हुईं।कलश यात्रा टिकटिया यज्ञस्थल से प्रारम्भ होकर जोगमाया धाम पहुंची, जहां वाराणसी से आए विद्वान विप्रजनों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश पूजन कराया। वरिष्ठ जनों की अगुवाई में कन्याओं ने नदी में जल भरकर पुनः यात्रा को यज्ञस्थल की ओर लौटाया। पूरा मार्ग भजन-कीर्तन और आध्यात्मिक उल्लास से गुंजायमान रहा गरीब-असहाय बच्चों की मदद को समर्पित महायज्ञ आयोजकों के अनुसार यह महायज्ञ श्री कृष्णभक्त मंडल टिकटिया एवं ग्रामवासियों की सहयोग भावना से आयोजित हो रहा है। आयोजन समिति ने बताया कि यह कार्यक्रम असहाय एवं जरूरतमंद बच्चों की सहायता को समर्पित है, जिसके लिए ग्रामीणों सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग मिल रहा है।महायज्ञ संयोजक सुनील पाल ने जानकारी दी कि 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक वाराणसी से आए विप्रगण वेद-विधि, मंत्रोच्चारण और कर्मकांडों के साथ भगवान श्रीकृष्ण का पूजन एवं अभिषेक कराएंगे। वहीं पंडाल में सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रेश शास्त्री श्रीकृष्ण चरित्र पर आधारित दिव्य कथामृत का रसपान कराएंगे। ग्राम पंचायत में उमड़ी क्षेत्रीय जनता, भक्तिमय हुआ माहौल कलश यात्रा में कन्याओं और महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में पुरुष, युवा और वरिष्ठजन भी शामिल रहे। विशेष रूप से ग्राम प्रधान चंदन कुमार, महायज्ञ समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, सुरेंद्र श्रीवास्तव, प्रेम प्रकाश यादव, विशाल पांडे, दिलीप साहनी, शाह आलम, निखिल यादव, मनीष श्रीवास्तव, दिव्यांश चौहान, उमेश यादव, विजय यादव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। पूरे गांव में महायज्ञ को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय बाद इतना बड़ा धार्मिक आयोजन होने जा रहा है, जिसके चलते टिकटिया के अलावा आसपास के गांवों में भी श्रद्धालुओं में उत्साह है।
रिपोर्टर : सुशील कुमार खेतान

No Previous Comments found.