सरकारी योजनाओं की जानकारी देने बुढ़नैया पहुँचे सीडीओ, ग्रामीणों की शिकायतें दर्ज
सिद्धार्थनगर : तहसील शोहरतगढ़ के अंतर्गत विकास खंड जोगिया स्थित ग्राम पंचायत बुढ़नैया में शुक्रवार को गांव की समस्याओं को गांव में ही समाधान करने की मंशा से ग्रामीण चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने और सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के उद्देश्य से भारी संख्या में अधिकारी पहुंचे। चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) बलराम सिंह ने की। उन्होंने गांव वालों से सीधे संवाद कर केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न ब्लॉक स्तरीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक बिना किसी भेदभाव के पहुंचे और चौपाल का उद्देश्य भी यही है कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान स्थल पर ही सुनिश्चित किया जा सके।योजनाओं की विस्तृत जानकारी सीडीओ बलराम सिंह ने बृ़द्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, व्यक्तिगत शौचालय (IHHL) सहित कई योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने पात्र लाभार्थियों से तत्काल आवेदन करने और योजना में पारदर्शिता बनाए रखने का आह्वान किया।अधिकारियों ने सुनीं गांव की समस्याएँ
चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों ने पेयजल, आवास, सड़क, शौचालय, पेंशन और मनरेगा भुगतान जैसी समस्याएँ सामने रखीं। अधिकारियों ने समस्याओं का बिंदुवार संज्ञान लेते हुए आश्वासन दिया कि प्राथमिकता के आधार पर सभी मुद्दों का निस्तारण किया जाएगा।कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी चौपाल कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें—डीडीओ सतीश सिंह, खंड विकास अधिकारी रामानंद वर्मा, सचिव अभिषेक त्रिपाठी,
सचिव मोहम्मद मुस्तफा,
एडीओ पंचायत प्रदीप सिंह, एआरओ रत्नेश कुमार, एडीओ कुलदीप यादव, एडीओ ISB प्रमोद यादव, बीएमएम शिवकुमार, तकनीकी सहायक तारकेश्वर, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, सहित अन्य विभागों के कर्मचारी भी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने की सराहना ग्रामीणों ने चौपाल कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि गांव में अधिकारियों की सीधी मौजूदगी से समस्याओं का समाधान आसान होता है और योजनाओं की वास्तविक जानकारी भी मिलती है।
रिपोर्टर : सुशील कुमार खेतान

No Previous Comments found.