ग्राम पंचायत मदरहना जनूबी में गांव की समस्या गांव में समाधान हेतु लगाया गया चौपाल
सिद्धार्थनगर : शोहरतगढ़ विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मदरहना जनूबी में गांव की समस्या गाँव में समाधान करने हेतु चौपाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन। चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सचिव रामस्वरूप गुप्ता ने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही ब्लॉक स्तरीय योजनाओं की जानकारी दी। चौपाल कार्यक्रम में ,वृद्धावस्था, विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन, , पीएम आवास व्यक्तिगत शौचालय आदि योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। साथ ही शासन द्वारा चलायी जा रही गरीब कल्याण व अन्य लाभकारी योजनाओं के बारें में जानकारी देते हुए सचिव रामस्वरूप गुप्ता ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया । चौपाल कार्यक्रम में शामिल आरबीआई से संतोष कुमार शुक्ला, मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान से ब्लॉक ऑफिसर अमन शर्मा, ग्राम प्रधान गंगाराम, रोजगार सेवक चंद्रावती देवी, पंचायत सहायक अनिरुद्ध कुमार, सफाई कर्मचारी रोहित प्रसाद,शेषराम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री अंजू चौधरी, अंजनी मिश्रा, पूनम शुक्ला, आशा बहू मीरा, रेखा, मुख्य सेविका मंजू भारती, आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्टर : सुशील कुमार

No Previous Comments found.