बहू बेटी सम्मेलन व साइबर जागरूकता अभियान सिद्धार्थनगर*मिशन शक्ति फेज 5.0 (बहू बेटी सम्मेलन) कार्यक्रम *
सिद्धार्थ नगर : *महिला सशक्तिकरण के क्रम में मिशन शक्ति केंद्र स्थापना के उपरांत नारी सुरक्षा एंव स्वालंबन के लिए समर्पित प्रभारी निरीक्षक थाना व जनपद सिद्धार्थ नगर के निर्देशन मे बहू बेटी सम्मेलन व साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया बहू बेटी कार्यक्रम चलाकर महिलाओ को सुरक्षा के बारे मे व हेल्पलाइन नम्बरो के बारे मे जानकारी दी गयी तथा मिशन शक्ति 5.0 स्टीकर भी चस्पा किया गया *
==================
अभिषेक महाजन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा महिलाओं के सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान" के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में प्रशांत कुमार प्रसाद अपर पुलिस अधीक्षक*सिद्धार्थनगर व विश्वजीत शौरयान क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 28/12/2025 प्रभारी निरीक्षक दुर्गा प्रसाद थाना व जनपद सिद्धार्थनगर के निर्देशन में व साइबर थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के ग्राम-पटनी जंगल,कबुलिहा चौराहा, सोहास मोड़ आदि जगहों पर जाकर मिशन शक्ति एवं एण्टी रोमियों किया गया व यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई व उनकी समस्याओं को सुना गया,उचित परामर्श के साथ काउन्सलिंग किया गया। बहू-बेटी सम्मेलन लगाकर जागरूक किया गया तथा खुद के साथ होने वाले अपराध से बचने के बारे मे जानकारी दी गयी तथा मिशन शक्ति 5.0 स्टीकर भी चस्पा किया गया। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केंद्र जहां पर अपनी समस्या को दर्ज करा सकती हैं के बारे में जानकारी दी गई तथा मिशन शक्ति फेज-5.0 के विषय में महिलाओं को महिला सम्बन्धी अपराध पर अंकुश लगाने हेतु जारी हेल्प लाइन *1090 वुमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्प लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 112 पुलिस हेल्प लाइन, 1098 चाईल्ड केयर लाइन,
108 एम्बुलेंस हेल्प लाइन, 101 अग्निशमन हेल्प लाइन, 14567 एल्डर हेल्पलाइन, 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर नए कानून के बारे में जानकारी दी गई व नई धाराओं को भी बताया गया।
सम्मेलन में सम्मिलित लोग-
ग्रामप्रधान- मुराली,आशा-शान्ती,आगनबाड़ी-शिवशान्ती,ए.एन.एम.- माला देवी
पुरूष-45
महिलाएं-60
किशोरियां-30
मिशन शक्ति टीम-
उ0नि0विजय कुमार
का0शुभम रावत
म0का0अन्नप्रिया वर्मा
म0का0 अनिशा सरोज
रिपोर्टर : सुशील कुमार खेतान

No Previous Comments found.