Sikandar Movie Review: नया डायरेक्टर, तकदीर वही! कैसी है Salman Khan की 'सिकंदर'?

 

सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ईद के मौके पर आई इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। थिएटर्स के बाहर लंबी कतारें, सोशल मीडिया पर बेतहाशा चर्चा—सबकुछ यही दिखा रहा है कि भाईजान के फैंस इस फिल्म को लेकर कितने एक्साइटेड हैं। लेकिन क्या ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती है, या फिर सिर्फ एक और मसाला एंटरटेनर बनकर रह जाती है? चलिए जानते हैं पूरी कहानी और इसका रिव्यू।

फिल्म की कहानी

कहानी की शुरुआत एक हवाई जहाज से होती है, जिसमें सिकंदर राजकोट (सलमान खान) और मुख्य विलेन नेता प्रधान (सत्यराज) का बेटा अर्जुन (प्रतीक बब्बर) सफर कर रहे होते हैं। अर्जुन फ्लाइट में एक महिला से छेड़छाड़ करता है, लेकिन सिकंदर उसे सबक सिखाने से नहीं चूकता और उसकी पिटाई कर देता है। एक नेता का बेटा इस तरह अपमान सहे, यह तो मुश्किल ही है—यहीं से दोनों के बीच दुश्मनी की शुरुआत होती है। इस रंजिश का अंजाम सिकंदर की पत्नी साईंश्री राजकोट (रश्मिका मंदाना) की मौत के रूप में सामने आता है। पत्नी की हत्या के बाद सिकंदर कैसे अपना बदला लेता है, और तीन नए किरदारों की एंट्री से कहानी में क्या ट्विस्ट आता है, यही फिल्म का मुख्य प्लॉट है।

फिल्म का रिव्यू
कुल मिलाकर, 'सिकंदर' एक एवरेज मसाला फिल्म साबित होती है।पहला हाफ थोड़ा धीमा और कमजोर लगता है। दूसरा हाफ में कहानी में कई नए मोड़ आते हैं, जो कुछ हद तक दर्शकों को सरप्राइज कर सकते हैं। फिल्म की लंबाई 2 घंटे 24 मिनट की है, लेकिन इसमें कोई ऐसा खास एलिमेंट नहीं है, जो दर्शकों को पूरी तरह से बांधे रखे।

एक्शन, स्क्रीनप्ले और परफॉर्मेंस तीनों ही मोर्चों पर फिल्म कहीं-कहीं कमजोर पड़ती है। शूटिंग के दौरान सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से धमकियां भी मिली थीं, जिसकी वजह से कड़ी सुरक्षा में फिल्म की शूटिंग की गई थी। शायद इसी कारण से फिल्म में कुछ लोकेशन और बैकग्राउंड वर्क मिसिंग लगते हैं।

नए डायरेक्टर के साथ सलमान की किस्मत

"नया डायरेक्टर, लेकिन तकदीर पुरानी!"—सलमान खान के लिए यह बात एक बार फिर सही साबित होती है। फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगादॉस ने किया है, जो 'गजनी' और 'हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं। उन्होंने फिल्म को साउथ स्टाइल का टच देने की कोशिश की है, लेकिन कमजोर स्क्रीनप्ले के चलते फिल्म उतनी असरदार नहीं बन पाई। हालांकि, डायरेक्शन में कुछ खामियां नहीं हैं, लेकिन कहानी की पकड़ थोड़ी ढीली नजर आती है | 

सलमान खान के पिछले कुछ साल बॉक्स ऑफिस के लिहाज से कुछ खास नहीं रहे हैं। ऐसे में क्या 'सिकंदर' उनकी तकदीर बदल पाएगी? इसका जवाब तो वक्त ही देगा। अगर आप सलमान खान के जबरा फैन हैं, तो 'सिकंदर' आपको पसंद आ सकती है।

हालांकि, इमोशनल सीन्स में सलमान की एक्टिंग थोड़ी कमजोर लगती है, और यह फिल्म का एक महत्वपूर्ण पहलू हो सकता था। लेकिन, उनके स्टार पावर और एक्शन के दीवाने फैंस को यह फिल्म जरूर एंटरटेन करेगी।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.