कलेक्टर की अध्यक्षता में निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित चल रहे निर्माण कार्य गुणवत्ता एवं समय सीमा में करे पूर्णः-गौरव बैनल

 सिंगरौली  :  कलेक्टर श्री गौरव बैनल की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत स्वीकृत कार्यो के प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। लोक निर्माण विभाग एवं पीआईयू राष्ट्रीय राजमार्ग मध्यप्रदेश भवन विकास निगम के तहत चल रहे कार्यो की प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात कलेक्टर ने निर्देश दिए कि चल रहे निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अंदर पूर्ण किया जाये निर्माण कार्यो के गुणवत्ता में कमी मिलने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
  बैठक में उपस्थित कार्य पालन यंत्री लोक निर्माण विभाग ने अवगत कराया कि डीएमएफ मद से सिंगरौली में हवाई पट्टी का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है।  जिस पर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि हवाई पट्टी के उन्नयन हेतु ओएलएस सर्वे हेतु निर्धारित सभी पैरामीटरो पर कार्य किया जाना सुनिश्चि करे। वही कछरा से छमरछ मार्ग का निर्माण कार्य को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जो भी सड़क निर्माण कार्य अधूरे है उन्हे समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए गये। साथ ही निर्माण कार्य की फोटोग्राफी तथा जीऔ टैगिंग भी कराये। कलेक्टर ने इस आशय के भी निर्देश दिए कि ऐसे सड़के जो वर्षात के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई है तथा सुधार कार्य हेतु राशि स्वीकृत कर दी गई है ऐसी सड़को के स्थलो को चिन्हित कर कार्य प्रारंभ के समय तथा कार्य पूर्ण होने पश्चात फोटोग्राफी कराये। उन्होने एन.एच 135 सी की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राज्य मार्गो में सार्ट टर्म मेंटिनेंश कान्ट्रेक्ट के माध्यम से दुर्घटना संभावित गड्डो को चिन्हित कर उनकी रिपेयरिंग कराये।
 कलेक्टर ने निर्देश दिए कि चिन्हित ब्लैकस्पाटो पर साईन बोर्ड खराब हो गया है तो उनका सुधार कराये तथा जहा पर साईन बोर्ड नही लगा है वहा पर साईन बोर्ड भी लगाना सुनिश्चित करे।वही मध्यप्रेदश भवन विकास निगम द्वारा किए जा रहे भवन निर्माण कार्यो की प्रगति की जानकारी देते हुयें संबंधित विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत मेडिकल कालेज परिसर में 50 बिस्तरीय ओपीड भवन के प्रथम तल की शत प्रतिशत कटिंग हो चुकी है वही द्वितीय तल के 50 प्रतिशत स्लैब कटिग हो चुकी है जिसका कार्य प्रगति पर है तथा मल्टीपर्पज हाल शासकीय राज्य नारायण स्मृति महाविद्यालय परिसर बैढ़न के बीम का कार्य पूर्ण हो गया है। तथा कास्टिंग का कार्य प्रगति पर है। साथ ही 400 बिस्तरीय शैक्षणिक अस्पताल, 50 बिस्तरीय ओपीडी भवन, मल्टी पर्पज हाल के भी कार्य प्रगति पर है। 
इसके अलावा शासकीय महा विद्यालय भवन माड़ा में भवन निर्माण का कार्य स्वीकृत हो गया  कार्य अभी तक प्रारंभ नही किया गया है। वही कार्य पालन यंत्री पीआईयू के द्वारा भी माईनिंग कालेज सहित संबंधित विभाग के द्वारा किए जा रहे भवन निर्माण कार्यो के प्रगति से अवगत कराया गया। जिस पर कलेक्टर द्वारा निर्देश दिया गया कि सीसी जारी करते समय गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे। जिन कार्यो में समय बड़ाने की आवश्यकता है उन्हे प्रस्तुत कर समय सीमा निर्धारित करते हुयें निर्माण कार्यो को पूर्ण कराये। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि जिले के सभी सर्किट हाउस की व्यवस्था में सुधार कराये तथा समय समय उनके मरम्मत का कार्य कराया जाना भी सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने कार्य पालन यंत्री पीआईयू को जिले में खेल गतिविधियो को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट कम्पलेक्स बनाये जाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
पुल निर्माण कार्यो के भी प्रगति की समीक्षा की गई जिसके अंतर्गत बताया गया कि बरगवा बैढ़न मार्ग में रेल लाईन में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा ग्राम धनगड़न से रीफूडांड गोपद नदी पर पुल निर्माण का कार्य लामीदह से फुलझर मार्ग में महान नदी पर पुल निर्माण कार्य, धनकरिया टोला से चौकी टोला धरी पंचायत में मयार नदी पर पुल निर्माण का कार्य, बहेरी से उखडाबर मार्ग में मयार नदी पर पुल निर्माण का कार्य चाचर से जरहा मार्ग मंी मयार नदी पर पुल निर्माण के कार्य प्रगति पर है। निर्माण कार्यो की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात कलेक्टर ने निर्देश दिए कि चल रहे निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण किए जायें। साथ ही निर्माण कार्य के प्रारंभ में यदि किसी प्रकार की कठिनाई आ रही है तो संबंधित जोन के उपखण्ड अधिकारी को अवगत कराये। इसके अलावा भी टीएल बैठक के दौरान अवगत कराया जाये ताकि कठिनाईयों को दूर कर समय पर कार्य प्रारंभ कराया जा सके। बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, जन संशाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री एवं सहायक यंत्री, उपयंत्री उपस्थित रहे।
 
रिपोर्टर : मिथिलेश कुमार यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.