दो दिवस के अंदर लैब की व्यवस्थाओ को सुधारने के दिए गए निर्देश

सिंगरौली :   उतकृष्ट विद्यालय का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण 10 वी के छात्रो ने कलेक्टर से पूछा कि आइ.ए.एस, आईपीएस कैसे बनते है कलेक्टर श्री गौरव बैनल के द्वारा आज औचक रूप से शासकीय  उतकृष्ट विद्यालय बैढ़न का निरीक्षण किया गया। तथा कक्षा 10 वी क्लास में पहुचकर छात्र छात्राओ से पठन पाठन जानकारी ली तथा छात्रो से कलेक्टर ने अपने अनुभव को साझा कर अच्छी शिक्षा के लिए प्रेरित किया।वही छात्र छात्राओ के द्वारा कलेक्टर से पूछा गया कि कलेक्टर कैसे बनते है। जिस पर कलेक्टर ने प्रशन्नता व्यक्त करते हुयें छात्रो को विधिवत रूप से भारतीय प्रशानिक सेवा के तैयारियो के संबंध में भी जानकारी साझा की। वही छात्र छात्राओ के द्वारा भी शिक्षा प्राप्त करने के बाद अपनी मंशा को जाहिर करते हुयें बताया कि मै भी आइ.ए.एस, आईपीएस, डाक्टर बनना चाहते है। वही कलेक्टर ने कहा कि आप सभी मन लगाकर पढ़ाई करे। 12 वी की परीक्षा पास करने के बाद अच्छे कालेजो में दाखिला ले एवं अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मन लगाकर एकाग्रता के साथ तैयारी करे।
वही निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विद्यालय में  भौतिक, राशायनिक एवं जीव विज्ञान प्रयोग शालाओ सहित टिंकर लैब का लैब में साफ सफाई का आभाव दिखने पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर वही प्रैक्टिकल से संबंधित उपकरण भी पर्याप्त प्रयोग शाला में उपलंब्ध नही  होने पर निर्देश दिए कि दो दिवस के अंदर प्रयोग शालाओ में साफ सफाई का उचित प्रबध करे। एवं लैब से संबंधित उपकरणो की आवश्यकता है क्रय कर अवगत करायें। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी सिंह, प्राचार्य उतकृष्ट विद्यालय पीएन दुबे सहित प्रयोग शाला के शिक्षक उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : मिथिलेश कुमार यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.