मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सुधार हेतु जिले में किया जा रहा है नवाचार
सिंगरौली : सामुदायिक भवन चितरंगी “नवजीवन अभियान“ मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सुदृढीकरण कार्यशाला का किया गया आयोजन कलेक्टर श्री गौरव बैनल के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन सामुदायिक भवन चितरंगी किया गया। कार्यशाला में कलेक्टर द्वारा चलाये गये नवाचार “नवजीवन अभियान“ के अंतर्गत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सुदृढीकरण के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सुदृढ़ीकरण हेतु स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं-आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की संयुक्त उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन विकासखण्ड स्तर पर कर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कहा गया कि हमारी यह अपेक्षा है कि स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग आपस में समन्वय के साथ प्राथमिकता से गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं की देखभाल, संचारी एवं गैर संचारी रोगों का निदान, परिवार कल्याण कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम, सीएम हेल्पलाईन के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाना है।
उक्त उन्मुखीकरण कार्यशाला में डॉ० पुष्पराज सिंह ठाकुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने चर्चा करते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग के मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम, शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, गैर संचारी रोग, आयुष्मान कार्ड, परिवार कल्याण कार्यक्रम, राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, टी०बी० उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, आईडीएसपी कार्यक्रम, सीएम हेल्पलाईन, अनमोल पोर्टल तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के पोषण ट्रैकर कार्यक्रम को सम्मिलित किया गया है।विकासखण्ड स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला में मुख्य रूप से डॉ० पुष्पराज सिंह ठाकुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ० जे०सी०यशवाल, डॉ० पंकज सिंह जिला टीकाकरण अधिकारी , सीबीएमओ विकासखण्ड बैढ़न, डॉ० एच०एस० बैस मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी विकास खण्ड चितरंगी, श्री सुधांशु मिश्रा जिला कार्यक्रम प्रबंधक, श्री जितेन्द्र गुप्ता डीपीओ, एल०एन०साकेत सीडीपीओ, सौंधिया जी सीडीपीओ, श्री रमाकांत द्विवेदी जिला लेखा प्रबंधक, श्री राकेश प्रताप सिंह जिला एम० एण्ड ई० अधिकारी, श्री रामलाल कोरी बीपीएम, श्री छत्रपति सिंह बीसीएम सहित स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर : मिथिलेश कुमार यादव


No Previous Comments found.