कलेक्टर ने की एसआईआर की प्रक्रिया में नागरिकों से सहयोग की अपील

सिंगरौली - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव बैनल ने जिले के मतदाताओ से अपील करते हुयें कहा है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रो में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनिरीक्षण का कार्य प्रगति पर है। सभी मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारी तैनात किये गये है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से अपने दो नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज की फ़ोटो तथा 2003 की मतदाता सूची में स्वयं अथवा अपने पिता,दादा अथवा रिश्तेदार का नाम होने के संबंध में जानकारी फिर चाहे वे देश कहीं के भी मतदाता हों राज्य,विधानसभा क्षेत्र,मतदान केंद्र संख्या,भाग संख्या,सरल क्रमांक आदि और यदि वोटर आईडी कार्ड नंबर यदि उपलब्ध हो तो उसकी जानकारी रखने की आग्रह भी किया है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है एसआईआर की प्रक्रिया के तहत उपलब्ध कराए गये गणना फॉर्म भरकर 4 दिसम्बर तक बीएलओ को वापस नहीं नहीं करने की स्थिति में सबंधित मतदाता का नाम 9 दिसम्बर को होने वाले मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन में शामिल नहीं हो सकेगा और बाद में ऐसे मतदाताओं को दावा-आपत्ति की प्रक्रिया में दस्तावेज देने होंगे।जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के नागरिकों से अपने परिवार एवं आसपास के लोगों तक एसआईआर की बारे में जागरूक करने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अन्य मतदाताओं को भी दस्तावेज तैयार करने के लिए प्रेरित करें ताकि पूरी पारदर्शिता से मतदाता सूचियों का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा है कि नागरिक एसआइआर के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के बीएलओ,संबंधित एस डी एम कार्यालय अथवा तहसील कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

संवाददाता - मिथिलेश कुमार यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.