महापौर ने की पेयजल सप्लाई एवं सिवरेज निर्माण कार्य की समीक्षा

सिंगरौली- नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर  रानी अग्रवाल के द्वारा नगर निगम क्षेत्र पेयजल संप्लाई एवं सीवरेज निर्माण कार्य की विस्तृत समीक्षा की गई। महापौर ने निर्देश दिए कि अमृत 1 के तहत सीवरेज एवं अमृत 2 के तहत जल प्रदाय में  बचे कार्यो को समय पर पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए उन्होने कहा कि ऐसे वार्ड या कालोनिया जहा पर पेयजल की लाईन अभी तक नही डाली गई है कार्य योजना तैयार कर वहा पर भी पाईप लाईन डालने की कार्रवाही करे। सिवरेज निर्माण कार्य की जानकारी लेने के पश्चात निर्माण कार्यो की समय पर पूर्ण करने के साथ ही निर्माण कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त सड़को की तत्काल मरम्मत कराने के भी निर्देश दिए। महापौर श्रीमती अग्रवाल ने यह भी निर्देश दिए कि नगर में पेयजल हेतु सप्लाई किए जा रहे पानी की  पीएचई व अन्य लेबोरेटरी से समन्वय कर पानी की गुणवत्ता मानक अनुसार रखी जाए।  महापौर पेयजल निगरानी हेतु  द्वारा गठित समिति को निर्देश दिए गए पेयजल की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखे साथ ही जागरूकता अभियान चलकार  नगारिको को पेय जल उपयोग लाने से पहले की जाने वाली सावधानियो से भी अवगत कराये। बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री संतोष पाण्डेय, सहायक यंत्री अभयराज सिंह, एस एन द्विवेदी, उपयंत्री जितेंद्र, विपिन ,अमृत योजना इंजीनियर अजय कोरी, एवं सम्बंधित संविदाकार उपस्थित रहे।

संवाददाता संतोष पनिका 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.