लोक अधिकार केन्द्र चितरंगी में नेई चेतना पहल बदलाव 4.0 की शुरुआत जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध रैली, रंगोली और नारे के माध्यम से जागरूकता

सिंगरौली :  विगत दिवस लोक अधिकार केन्द्र चितरंगी में आज नेई चेतना पहल बदलाव 4.0 का शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। कार्यक्रम के तहत जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध जनजागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें महिलाओं और लड़कियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।रैली के दौरान प्रतिभागियों ने रंगोली बनाकर और प्रभावी नारे लगाकर समाज में समानता, सुरक्षा और सम्मान का संदेश दिया। कार्यक्रम में उपस्थित दीदियों ने “एक दिया जले तो अंधेरा ढले, हजार दिये जले तो संसार जगमगाए” जैसे प्रेरक संदेशों के साथ सामूहिक कलश स्थापना भी की।
आकाश की तरह हर रंग में खिलते हुए, महिलाओं ने यह संदेश दिया कि
“आज हम हर रंग में छाए हैं, नया आसमान गढ़ने को तैयार हैं।”
 कार्यक्रम में समता समन्वयक पानकली सिंह, समता साथी रामवती सिंह एवं समता साथी कुशलेश कुमारी की प्रमुख भूमिका रही।जागरूकता अभियान का उद्देश्य समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान, सुरक्षा और समान अधिकारों की भावना को मजबूत करना तथा हिंसा के हर रूप के खिलाफ सामूहिक आवाज उठाना है।

रिपोर्टर : मिथिलेश कुमार यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.