सोशल मीडिया की ताकत से वनांचल की बिटिया अनामिका बैगा के मेडिकल सपने को मिला संबल।

सिंगरौली : सीधी 10 जनवरी 2026 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की संवेदनशील सोच और त्वरित निर्णय का एक और प्रेरक उदाहरण सामने आया है। 9 जनवरी को सीधी प्रवास के दौरान बहरी में आयोजित कार्यक्रम में कुसमी विकासखंड के ग्राम देउमठ निवासी बिटिया अनामिका बैगा ने मुख्यमंत्री से मेडिकल की पढ़ाई में सहयोग का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उसे हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।अनामिका अभी NEET परीक्षा की तैयारी कर रही है जिसके लिए उन्हें कोचिंग, छात्रावास एवं अध्ययन सामग्री की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बिटिया की आवश्यकताओं के अनुरूप उचित और त्वरित व्यवस्थाएं की जाएं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भविष्य में अनामिका के मेडिकल कॉलेज में चयन होने पर राज्य सरकार उसकी पढ़ाई में हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि अनामिका अपने परिश्रम से एक दिन सफल और प्रतिष्ठित चिकित्सक बनकर प्रदेश का नाम गौरवान्वित करेगी।मुख्यमंत्री के निर्देशों के पालन में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने अनामिका बैगा से मुलाकात की। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शैलेन्द्र सिंह सोलंकी को निर्देशित किया कि अनामिका को NEET की तैयारी के लिए आवश्यक पुस्तकें, कोचिंग और छात्रावास की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित की जाए। साथ ही अनामिका तथा उनके पिता रामकुमार बैगा से अन्य आवश्यक सुविधाओं के संबंध में जानकारी लेकर उपखंड अधिकारी कुसमी और जनजातीय कार्य विभाग को परीक्षण कर उसे सभी पात्र हितग्राहीमूलक योजनाओं से जोड़ने के निर्देश भी दिए गए।मुख्यमंत्री की इस मानवीय और प्रेरणादायक पहल से अनामिका बैगा बेहद प्रसन्न है। यह पहल न केवल एक आदिवासी बिटिया के सपनों को नई उड़ान देगी, बल्कि यह भी दर्शाती है कि राज्य सरकार प्रतिभा, परिश्रम और संकल्प को पूरा सहयोग देने के लिए सदैव तत्पर है।

रिपोर्टर :  मिथिलेश कुमार यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.