कंचन नदी पुनर्जीवन परियोजना का कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया अवलोकन

सिंगरौली : छोटी नदियां जब बारहमासी होगी तभी बड़ी नदियों में जल भंडारण बना रहेगा का वक्तव्य  प्रहलाद पटेल कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने कंचन नदी पुनर्जीवन परियोजना के अवलोकन कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि आज मुझे बेहद प्रशंसा हो रही है कि सिंगरौली जिले की कंचन नदी पुनर जीवन परियोजना सरकार और समाज के सहयोग से नदी संरक्षण का एक अनूठा उदाहरण बना है जिसकी प्रेरणा से छोटी बड़ी नदियों में होने वाले संरक्षण कार्यों को संरक्षण की धारा के विषय में एक नई दिशा मिलेगी। जहां नदी का उद्गम होगा वहीं ऊर्जा का श्रोत होता है। उन्होंने कहा कि यह मेरी 55वी उद्गम स्थलों का परिक्रमा है मैं उपस्थित जनता जन समूह से आग्रह करता हूं कि जन भागीदारी से पुराने जल संरचनाओं का पुनर्जीवन एवं जीर्णोद्धार में आगे बढ़कर अपना योगदान दें वही अवधूत महायोगी समर्थ दादा ने भी उपस्थित जन समूह को अपना मार्गदर्शन देते हुए कहा कि नदियों नदियों का उद्गम स्थल एक महत्वपूर्ण जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जहां उद्गम स्थल होता है वह ऊर्जा ऊर्जा के स्रोत को दर्शाता है जहां संगम होता है वह जीवन को दर्शाता है हमें इन नदियों के उद्गम क्षेत्र के लिए सक्रियता सक्रियता दिखानी होगी महत्वपूर्ण त्योहार में इन क्षेत्रों की पूजा अर्चना कर स्थानीय तकनीक के निर्माण के सहयोग से इन्हें संरक्षित करना होगा। इस अवसर पर राज्य मंत्री  राधा सिंह,इस अवसर पर  सांसद डॉ. राजेश मिश्र , सिंगरौली विधायक  रामनिवास शाह, देवसर विधायक  राजेन्द्र मेश्राम , कलेक्टर चंद्र शेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, जिला प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे , भाजपा जिला अध्यक्ष सुंदरलाल शाह जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश सहित अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

संवाददाता : संतोष पनिका 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.