नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का आयोजन आदर्श ग्राम कंजी में सम्पन्न

सिंघरौली : विकासखण्ड बैढ़न के अंतर्गत सेक्टर खुटार के आदर्श ग्राम कंजी में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष सुंदर शाह ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सिंगरौली विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दिलीप शाह, मंडल अध्यक्ष मनोज शाह, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ आर.डी. पांडेय, जिला समन्वयक राजकुमार विश्वकर्मा सहित कई अन्य गणमान्यजन मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके पश्चात जिला समन्वयक द्वारा नवांकुर सखी हरियाली यात्रा के उद्देश्यों, गतिविधियों एवं अब तक की उपलब्धियों की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर विधायक रामनिवास शाह ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की घोषणा करते हुए सभी नवांकुर सखी बहनों को बधाई दी। उन्होंने जानकारी दी कि बहनों द्वारा तैयार की गई 2000 पौधों की नर्सरी में से प्रत्येक बहन 11-11 पौधों का विवरण प्रस्तुत करेंगी। यह पहल पर्यावरण संरक्षण के साथ भावनात्मक जुड़ाव को भी सशक्त करती है। कार्यक्रम में नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि, प्रस्फुटन समिति एवं पंजीकृत नवांकुर सखी बहनों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय ग्रामीणों की भी सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्टर : संतोष पनिका
No Previous Comments found.