विधिक साक्षरता एवं पर्यावरण जागरूकता शिविर आयोजित

सिंगरौली : मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर एवं ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व प्रधान जिला न्यायाधीश माननीय हितेन्द्र सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में दिनांक 28 जुलाई 2025 को सी.एम. राइस उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैढन में विधिक साक्षरता एवं पर्यावरण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सिंगरौली के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।कार्यक्रम में ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव  मनोरम तिवारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदूषण मुक्त वातावरण में जीने का अधिकार हम सभी का मौलिक अधिकार है, लेकिन साथ ही यह हमारा कर्तव्य भी है कि हम पर्यावरण को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाए रखें। श्री तिवारी ने निःशुल्क विधिक सहायता, तथा POCSO अधिनियम (बाल यौन शोषण से सुरक्षा कानून) की भी विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सिंगरौली के प्रभारी अधिकारी संजीव मेहरा एवं ज़िला विधिक सहायता अधिकारी  अमित शर्मा ने भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। विद्यालय में इस अवसर पर "पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण" विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य पारस नाथ दुबे, डॉ भार्गव मिश्रा, कुमार गुप्ता, विद्युत माझी सहित समस्त शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

संवाददाता - संतोष पनिका 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.