यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष जयेन्द सोमवंशी सिंगरौली पहुंचे, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

सिंगरौली : आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष जयेन्द सोमवंशी अपने पहले सिंगरौली दौरे पर रविवार को वैढ़न स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में श्री सोमवंशी ने युवाओं को पार्टी से जोड़ने पर जोर दिया और सदस्यता अभियान को और अधिक तेज़ी से आगे बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवाओं की भागीदारी से पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने की, जबकि जिलाध्यक्ष रतिभान प्रसाद भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। नेताओं ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की वर्तमान गतिविधियों, आगामी योजनाओं एवं संगठन विस्तार पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रदेश संयुक्त सचिव अक्षय, यूथ जिला अध्यक्ष नीरज कुशवाहा, महिला जिला अध्यक्ष सुमित्रा शाह, ओबीसी विंग के जिला अध्यक्ष संजय, अशोक कुमारी, हिरमनिया सिंह, इंदु विश्वकर्मा, सीमा, शिवा शाह, जिला सचिव अनिल, संदीप चंदेल, संत कुमार केवट, मुकेश, मोहित सिंह, फंटू अग्रवाल, दीपक सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश रुद्रम, बबुआ राम वैश्य समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संवाददाता - संतोष पनिका 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.