साईकिल चलाकर कार्यालय पहुँचे नगर निगम आयुक्त,दिया पर्यावरण संरक्षण व ईंधन बचत का संदेश

सिंघरौली : नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त डी.के. शर्मा आज सायकल चलाकर कार्यालय पहुँचे। उन्होंने अपने निवास से सायकल की सवारी करते हुए कार्यालय पहुंचकर न केवल पर्यावरण संरक्षण, बल्कि ईंधन बचत का भी महत्वपूर्ण संदेश दिया।

निगमायुक्त श्री शर्मा ने निगम में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सप्ताह में एक दिन — मंगलवार को सायकल से कार्यालय आने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों-कर्मचारियों के आवास कार्यालय के समीप हैं वे पैदल चलकर आएं, और जिनके घर दूर हैं वे सायकल का प्रयोग करें। यह एक छोटी लेकिन प्रभावशाली पहल है, जिससे हम सभी पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकते हैं और ईंधन की बचत की दिशा में एक नई परंपरा शुरू कर सकते हैं। ज्ञात हो कि रीवा संभाग के कमिश्नर बी.एस. जामोद द्वारा मंगलवार को "सायकल डे" के रूप में मनाने की पहल की गई है। इसी नवाचार को ध्यान में रखते हुए निगमायुक्त ने भी आज सायकल चलाकर इस अभियान में अपनी सहभागिता निभाई।

रिपोर्टर : संतोष पनिका 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.