किसानों की सुविधाओं पर महापौर का जोर, कचनी गोदाम का किया निरीक्षण

सिंगरौली : नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल ने आज नगरीय क्षेत्र वार्ड क्रमांक 29 में स्थित मार्कफेड गोदाम कंचनी का निरीक्षण किया। महापौर ने किसानों से खाद उपलब्धता के संबंध में वास्तविक जानकारी लेने के पश्चात संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाद के लिए आने वाले किसानों को बिना किसी असुविधा के उनकी मांग के अनुसार खाद उपलब्ध कराया जाए। किसानों की संख्या अधिक होने पर काउंटर बढ़ाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि कोई भी किसान बिना खाद के वापस न जाए। इसके साथ ही महापौर ने गोदाम के समीप किसानों के बैठने हेतु छाया तथा पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों,महिलाओं एवं बच्चों को बिस्किट और पानी देने का प्रबंध किया जाए। इस दौरान एमआईसी सदस्य खुर्शीद आलम,शत्रुघ्न लाल शाह,श्यामला जगत वर्मा,पार्षद अनिल वैश्य, गेंदा लाल शाह,अरविंद प्रजापति, बरगवां नगर परिषद पार्षद प्रियंका साकेत,समाजसेवी रतिभान प्रसाद,प्रियांशु बघेल और मिथलेश साकेत मौजूद रहे।
संवाददाता - संतोष पनिका
No Previous Comments found.