एनसीएल खड़िया क्षेत्र में “यंग अचीवर्स टॉक” का आयोजन

सिंघरौली : नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) खड़िया क्षेत्र में शनिवार को “यंग अचीवर्स टॉक” श्रृंखला अंतर्गत प्रेरणादायी सत्र आयोजित हुआ। इसमें यूपीएससी 2020 की ऑल इंडिया रैंक 2 एवं सोनभद्र की मुख्य विकास अधिकारी आईएएस जागृति अवस्थी मुख्य अतिथि रहीं। यह कार्यक्रम कोल इंडिया लिमिटेड की स्वर्ण जयंती व्याख्यान श्रृंखला का हिस्सा था।
सत्र में 250 से अधिक छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षकगण मौजूद रहे। आईएएस जागृति अवस्थी ने विद्यार्थियों को संतुलित दिनचर्या अपनाने, आत्मविश्वास, धैर्य और अनुशासन के साथ सपनों की ओर बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा – “थकान कभी प्रतिभा का मार्ग नहीं बनती, पढ़ाई के साथ विश्राम और मनोरंजन भी ज़रूरी है।”
कार्यक्रम में छात्रों ने यूपीएससी तैयारी, तनाव प्रबंधन और करियर विकल्पों पर सवाल पूछे जिनका सुश्री अवस्थी ने सरल और स्पष्ट उत्तर दिया।
एनसीएल खड़िया क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री के.डी. जैन ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होंगे। वहीं डीएवी खड़िया की प्राचार्या एवं एआरओ डीएवी ईस्ट ज़ोन डी, श्रीमती संध्या पांडे ने आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय की प्रतिबद्धता दोहराई।
गौरतलब है कि कोल इंडिया की स्वर्ण जयंती के अवसर पर एनसीएल विभिन्न परियोजनाओं में प्रेरक व्याख्यान आयोजित कर रही है जो छात्रों को सफलता की राह दिखाने के साथ उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में अहम कदम है।
रिपोर्टर : संतोष पनिका
No Previous Comments found.