सितम्बर माह के छूटे खाद्यान का 2 दिन में वितरण करने के निर्देश

सिन्घरौली : कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय-सीमा बैठक के दौरान निर्देश दिए कि सितम्बर माह में जिन हितग्राहियों को राशन नहीं मिला है, उन्हें दो दिवस के भीतर शत-प्रतिशत खाद्यान वितरण सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी अपात्र छूटे लाभार्थियों को चिन्हित कर उन्हें दो दिनों में राशन उपलब्ध कराया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी राशन की दुकानें निर्धारित समय पर खुलें और उनकी नियमित मॉनिटरिंग हो।

 कलेक्टर ने यह भी कहा कि खाद्यान वितरण से संबंधित किसी समस्या पर नागरिक हेल्पलाइन नंबर 9752364028 और 9826878778 पर संपर्क करें।

अन्य प्रमुख निर्देश:

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सभी विभाग अपने कैलेंडर के अनुसार गतिविधियां आयोजित करें और प्रचार-प्रसार बढ़ाएं।

23 सितम्बर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कृमिमुक्त दिवस, टीकाकरण एवं गर्भवती महिलाओं की ई-केवाईसी गतिविधियां आयोजित हों।

महिला एवं बाल विकास विभाग “वोकल फॉर लोकल” थीम पर स्थानीय उत्पाद, पौष्टिक खाद्य पदार्थ एवं स्वदेशी व्यंजनों के प्रचार-प्रसार कार्यक्रम करे।

जनजाति कार्य विभाग, स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग विकसित भारत थीम पर भाषण प्रतियोगिता, क्विज और ऊर्जा संरक्षण पर संवाद कार्यक्रम आयोजित करें।

सभी आंगनबाड़ी केंद्र समय पर खुलें, कार्यकर्ता नियमित रूप से उपस्थित रहें और गर्भवती/धात्री महिलाओं को पोषण आहार एवं स्वास्थ्य जांच समय पर मिले।

छात्रावासों में साफ-सफाई और गुणवत्तापूर्ण भोजन मेन्यू के अनुसार उपलब्ध कराया जाए।

सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई और लंबित आवेदनों का समय पर निराकरण सुनिश्चित किया जाए।

जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र समय पर निर्गत हों और सभी नस्तियां ई-फाइल प्रणाली से प्रस्तुत की जाएं।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश, एसडीएम सृजन बर्मा, राजेश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, नदन तिवारी, सौरभ मिश्रा, नगर निगम आयुक्त सविता प्रधान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : संतोष पनिका 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.