विधायक राजेंद्र मेश्राम ने क्षतिग्रस्त मकान का लिया जायज़ा,पीड़ित परिवार को राहत देने का दिया आश्वासन

सिंगरौली : देवसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गढ़हरा में हालिया बारिश के कारण दिलीप कुमार दुबे का मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही विधायक राजेंद्र मेश्राम मौके पर पहुँचे और पीड़ित परिवार का जायज़ा लिया। उन्होंने परिवार को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन स्तर पर शीघ्र मुआवजा और राहत उपलब्ध कराई जाए। स्थानीय लोगों ने विधायक की त्वरित पहुंच और संवेदनशील रवैये की सराहना की।
रिपोर्टर : संतोष पनिका
No Previous Comments found.