सिंगरौली जिले में सांसद का जनता दरबार प्रारंभ

सिंगरौली : लोकसभा सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने सिंगरौली जिले में जनता दरबार की शुरुआत कर दी है। यह दरबार 4 सितंबर, रविवार से विधिवत रूप से प्रारंभ हुआ।

सांसद डॉ. मिश्रा ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वे हर माह के प्रथम रविवार को जनता दरबार लगाएंगे, जिसमें वे क्षेत्र की जनता की समस्याएँ सुनकर उनके समाधान का प्रयास करेंगे। उसी क्रम में सांसद ने अपने क्षेत्रीय कार्यालय (पुराना पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास) पर यह पहल आरंभ की।

जनता दरबार में सांसद महोदय ने सिंगरौली क्षेत्र की जनता से विभिन्न विषयों पर समस्याएँ सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।

यदि किसी माह के प्रथम रविवार को सांसद जी क्षेत्र में उपस्थित नहीं रहते हैं, तो जनता दरबार उस माह के तीसरे रविवार को आयोजित किया जाएगा, जिसकी जानकारी पहले ही दी जाएगी।

कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर बड़ी संख्या में नागरिक अपनी समस्याओं के साथ पहुँचे। इस अवसर पर विधायक रामनिवास शाह, जिलाध्यक्ष सुंदरलाल शाह, निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय, सीडा अध्यक्ष दिलीप शाह, सांसद प्रतिनिधि संतोष वर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : संतोष पनिका 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.