विंध्यनगर एवं पुलिस चौकी जयंत मैं सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया

सिंगरौली : कलेक्टर श्री गौरव बैनल के निर्देशानुसार खनिज अधिकारी सुश्री आकांक्षा पटेल के मार्गदर्शन में सहायक खनिज अधिकारी श्री रामसुशील चौरसिया के द्वारा अवैध उत्खनन,परिवहन एवं भंडारण के जांच के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गिट्टी, बोल्डर एवं रेत के अवैध उत्खनन/परिवहन करते पाए जाने पर कुल 05 वाहन (डंफर क्र. MP53GA1799, ट्रैक्टर क्र. MP66A3680, MP66ZA8068, ट्रैक्टर स्वराज बिना नंबर का, ट्रैक्टर पावर ट्रैक बिना नंबर का) को जप्त कर पुलिस कोतवाली बैढ़न, police थाना विंध्यनगर एवं पुलिस चौकी जयंत मैं सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया है। वाहनों में खनिज नियमों के तहत अग्रिम कार्रवाई की जावेगी।
संवाददाता - मिथिलेश कुमार यादव
No Previous Comments found.