डिग्राी कॉलेज बैढ़न में चल रहा अटैचमेंट का खेला

सिंगरौली : शासकीय अग्रणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैढ़न के प्राचार्य लगातार अपनी कार्यगुजारियों के चलते विवादों में घिरे रहते हैं, हालांकि प्राचार्य का यह कोई नया मामला नही है। उनके काले कारनामे आये दिन उजागर होते रहते हैं। ऐसा ही मामला अब डिग्री कॉलेज में सहायक प्राध्यापक से लेकर लिपिक को अटैचमेंट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार शासकीय आदर्श महाविद्यालय शाहपुरा जिला डिंडोरी में पदस्थ समाज शास्त्र विषय के सहायक प्राध्यापक सीमा सोनी का 9 जून को शासकीय कन्या महाविद्यालय सिंगरौली में तबादला हुआ था। जहां शासकीय अग्रणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैढ़न के प्राचार्य ने परीक्षा ड्यूटी के बहाने अगस्त महीने के पहले सप्ताह में ही डिग्री कॉलेज बैढ़न में अटैच कर दिया। जबकि सूत्र बताते हैं कि कन्या महाविद्यालय सिंगरौली के सहायक प्राध्यापक की तैनाती नियम विरूद्ध की गई है। हालांकि शिक्षको एवं प्राध्यापको का अटैचमेंट वर्षो से बंद है। इसके बावजूद डिग्री कॉलेज के प्राचार्य ने सहायक प्राध्यापक को अटैच किया है। इतना ही नही प्राचार्य ने सहायक प्राध्यापक को एपीएस की परिक्षाओं के लिए पूर्व में अधीक्षक भी बना दिया। जहां प्राचार्य की मेहरवानी को लेकर कॉलेज के कई प्राध्यापको ने दबि जुबान में सवाल करने लगे हैं। इधर लिपिक संतोष मिश्रा वर्ष 2012 से शासकीय कन्या महाविद्यालय सिंगरौली में पदस्थापना है। लेकिन संतोष मिश्रा से भी डिग्री कॉलेज में कार्य लिया जा रहा है। जबकि संतोष मिश्रा सहायक ग्रेड-2 को वर्ष 2018 में निलंबित कर दिया गया था। जहां निलंबित लिपिक ने उच्च न्यायालय जबलपुर के अधिवक्ता के माध्यम से याचिका दायर किया और निलंबन के विरूद्ध उच्च न्यायालय के विद्वान न्यायाधीश के द्वारा अस्थगन आदेश दिया गया था और अभी तक कोई इसपर फैसला नही हुआ। फिर भी सूत्र बताते हैं कि सहायक ग्रेड-2 संतोष मिश्रा से बैढ़न डिग्री कॉलेज में कार्य लिया जा रहा है। अब सवाल उठाया जा रहा है कि यदि सहायक ग्रेड-2 की पदस्थापना कन्या महाविद्यालय सिंगरौली में है तो बैढ़न डिग्री कॉलेज में कार्य क्यों लिया जा रहा है। हालांकि इसका जवाब प्राचार्य ही देंगे। वही इस संबंध में प्राचार्य बैढ़न से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन रिसिव नही किया।   
गुटबाजी से जूझ रहा महाविद्यालय बैढ़न 
शासकीय डिग्री कॉलेज बैढ़न में आपसी गुटबाजी चरम पर है। इस महाविद्यालय में चार महीने पूर्व एक सहायक प्राध्यापक को प्राचार्य डॉ एमयू सिद्धिकी के कक्ष में अभाविप के छात्रों ने मारपीट किया था। जहां मामला काफी तूल पकड़ा, लेकिन कोतवाली पुलिस  पूरे मामले में लीपापोती कर दिया था। हालांकि पीड़ित सहायक प्राध्यापक एवं महाविद्यालय के कई प्रोफेसर व अन्य स्टाफ ने पुलिस अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुये कहा था कि राजनैतिक दबाव के चलते यहां पर कायदा कानून रसातल में चला गया। उक्त घटना के बाद से ही महाविद्यालय में गुटबाजी जो शुरू हुई, वह थमने का नाम नही ले रही है, प्राचार्य पर भाजपा सरकार के एक मंत्री का संरक्षण होने  का आरोप है। वहीं प्राचार्य आये दिन किसी न किसी मामले को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। हालांकि प्राचार्य का तबादला भी हो चुका है, फिर भी यहां डटे हुये हैं। 
कई कार्यक्रमों का बना चुके हैं प्रभारी
जानकारी के अनुसार प्राचार्य अग्रणी महाविद्यालय बैढ़न के द्वारा सहायक प्राध्यापक को आगामी कल 15 से 16 अक्टूबर तक महाविद्यालय स्तर युवा उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन होना है। जहां सांगीतिक पक्ष के विधा के लिए सीमा सोनी को संयोजक बनाया गया है। सांगीतिक प्रतियोगिता 16 अक्टूबर को होगी। वहीं समिति के संयोजक को अहम जिम्मेदारी एवं कार्य योजना बनाने एवं उसके संचालन के लिए निर्देशित किया है। अब सवाल यहां उठाया जा रहा है कि जिस अस्टिेंट प्रोफेसर की तैनाती बैढ़न डिग्री कॉलेज में की गई है, उन्हें कार्यकमों का संयोजक तक कैसे बना दिया जा रहा है। प्राचार्य की मेहरवानी समझ से परे है और यह बात कई प्रोफेसरों के गले से नही उतर रही है।
 
रिपोर्टर : मिथिलेश कुमार यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.