बच्चों के लिए उम्मीद की नई किरण-एनसीएल के सीएसआर की पहल से नन्हे दिलों को नई जिंदगी

सिंगरौली : नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय और प्रेरणादायक कदम उठाते हुए सिंगरौली जिले के बच्चों को नई जिंदगी देने का कार्य किया है।
एनसीएल के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के अंतर्गत, श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के संयुक्त सहयोग से जिले के बच्चों का सफलतापूर्वक निःशुल्क हृदय ऑपरेशन किया जा रहा है।
यह पहल सिंगरौली और आसपास के क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो रही है। जिन परिवारों के लिए अपने बच्चों का हृदय ऑपरेशन कराना संभव नहीं था, अब वे बिना किसी आर्थिक बोझ के विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर रहे हैं।
श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम और एनसीएल के सीएसआर विभाग के संयुक्त प्रयासों से अब तक कई बच्चों को नई जिंदगी मिली है। इन संस्थाओं की यह साझेदारी स्वास्थ्य, सहयोग और संवेदना का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर उभरी है।
इस मानवीय पहल के अंतर्गत सिंगरौली, सोनभद्र एवं सीधी जिलों के अब तक 29,000 से अधिक बच्चों की स्क्रीनिंग तथा हृदय रोग से ग्रसित 131 बच्चों की सफल सर्जरी की जा चुकी है। आगामी सप्ताह इस क्षेत्र के 5 बच्चे अपने अभिभावकों के साथ मुंबई स्थित श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल इलाज हेतु रवाना होंगे।
इन बच्चों का इलाज अस्पताल के हुनरमंद और विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। साथ ही इनके इलाज से संबंधित समस्त खर्च — जिसमें बच्चों और अभिभावकों के मुंबई आने-जाने, रहने और उपचार के दौरान की सभी व्यवस्थाएँ शामिल हैं — का वहन एनसीएल अपने सीएसआर व्यय के अंतर्गत कर रही है।
हाल ही में वैढ़न के शिवेन्द्र सिंह, जिनकी उम्र साढ़े तीन वर्ष है, का सफल इलाज “नन्हा-सा-दिल – एनसीएल” पहल के तहत हुआ है। अब वे अपने परिवार सहित स्वस्थ होकर वापस लौट आए हैं। उनके पिता श्री कमलेश्वर सिंह ने अपने बच्चे के नवजीवन का श्रेय एनसीएल और श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल को देते हुए कहा कि यह उनके परिवार के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है।
यह सामूहिक प्रयास यह दर्शाता है कि जब सरकारी कार्यक्रम, कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व और चिकित्सा संस्थान मिलकर कार्य करते हैं, तो समाज के सबसे कमजोर वर्ग तक भी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाई जा सकती है।
गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा सिंगरौली परिक्षेत्र में चल रही यह मुहिम केवल चिकित्सा सहायता तक सीमित नहीं, बल्कि यह मानवता की मिसाल बन चुकी है — जो यह संदेश देती है कि करुणा के बिना प्रगति व्यर्थ है।
संवाददाता : संतोष पनिका
No Previous Comments found.