सीधी सिंगरौली नेशनल हाईवे 75 रोड पर ट्रांसपोर्टर की मनमानी रवैया से रोड पर बना वाहन पार्किंग

सिंगरौली : बरगवां तहसील अंतर्गत स्थित नेशनल रोड में लगातार बढ़ते दुर्घटनाओं के बाद भी जिम्मेदार बाज नहीं आ रहे यहां पर कई घटनाएं घटी और हमेशा खतरा मर्डराता रहता है हिंडालको एक नंबर गेट के हाईवे रोड में भारी वाहनों का पार्किंग बनाया गया है। हालांकि,आपको बता दे कि सीधी सिंगरौली नेशनल हाईवे रोड के निर्माण कार्य में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, जैसे कि धीमी गति से निर्माण और ठेकेदारों की अदला-बदली। भूमि पूजन होता रहा।
सीधी सिंगरौली नेशनल हाईवे-75 का निर्माण कार्य एक दशक से अधिक समय से चल रहा है।इस प्रोजेक्ट की लागत लगभग 1200 करोड़ रुपये से अधिक है।एमपीआरडीसी ने टीबीसीएल कंपनी का ठेका रद्द कर दिया है और नए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं संसद भवन में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सीधी सिंगरौली नेशनल हाईवे रोड की धीमे निर्माण पर बहुत शर्मिंदा हूं,और कहा है कि दिसंबर 2024 तक सड़क बनकर तैयार हो जाएगा, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि 2025 खत्म होने वाला है इसके बावजूद भी तेज गति की रफ्तार नहीं पकड़ी और जस की तस हालत है।
सीधी सिंगरौली सांसद राजेश मिश्रा कलेक्ट्रेट कार्यालय सिंगरौली में राज्य मंत्री और विधायक कलेक्टर के बैठक में उन्होंने कहा था 31 जुलाई 2025 तक रोड हमारा सिंगल लाइन बनकर तैयार हो जाएगा लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनको बातें का जिम्मेदार अधिकारी व रोड का टेंडर लेने वाला ठेकेदार सांसद की बातों का दरकिनार कर दिया बीते कुछ दिन बाद ही ठेकेदार का निरस्त कर दिया गया ठेकेदारी। अब देखना यह होगा कि कब तक यह रोड तेज गति की चाल पड़ती है और कब तक पूर्ण हो पता है सिंगरौली जिले वासियों की आस है कि यह सीधी सिंगरौली की रोड हमें कब चमचमाती हुई और अच्छी रोड मिलेगी। तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि मध्य प्रदेश सिंगरौली की रोड मुंबई शहर जैसा रोड होगी।
रिपोर्टर : मिथिलेश कुमार यादव
No Previous Comments found.