संचार साथी पोर्टल के माध्यम से सिंगरौली पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

सिंगरौली : दूरसंचार विभाग द्वारा विकसित “संचार साथी पोर्टल (CEIR) के माध्यम से सिंगरौली पुलिस ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। दीपावली पर्व के अवसर पर जिले के 288 गुम मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे गए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹68 लाख आंकी गई है।

यह कार्यवाही पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन  गौरव राजपूत, पुलिस उप महानिरीक्षक रीवा क्षेत्र  हेमंत चौहान के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक  मनीष खत्री (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर  पी.एस. परस्ते के नेतृत्व में की गई।
सायबर सेल सिंगरौली एवं विभिन्न थाना/चौकी टीमों के संयुक्त प्रयास से पिछले चार माह में कुल 288 गुम मोबाइल सफलतापूर्वक बरामद किए गए, जिनमें से 156 पहले ही वितरित किए जा चुके थे। शेष 132 मोबाइल फोन पुलिस अधीक्षक द्वारा आज आवेदकों को सुपुर्द किए गए।

अब तक वर्ष 2025 में 616 मोबाइल वापस

सिंगरौली पुलिस ने वर्ष 2025 में अब तक कुल 616 गुम मोबाइल फोन उनके मालिकों को वापस कराए हैं। यह सभी मोबाइल फोन CEIR पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर की गई तकनीकी ट्रेसिंग और टीमों की सतत मॉनिटरिंग का परिणाम है।
बरामद मोबाइल मध्यप्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, दिल्ली और पंजाब जैसे राज्यों से भी मिले हैं।

बरामद मोबाइलों में शामिल ब्रांड

वन प्लस, सेमसंग, रेडमी, वीवो, ओप्पो, रियलमी, नार्जो, टेक्नो, मोटोरोला, पोको, हॉनर, नथिंग, इनफिक्स और आइटेल जैसी नामी कंपनियों के स्मार्टफोन शामिल हैं।

कुल बरामदगी का विवरण:

वीवो – 93

ओप्पो – 64

रियलमी – 40

रेडमी – 25

वन प्लस – 15

सैमसंग – 11

इनफिक्स – 11

आइटेल – 6

मोटोरोला – 7

नार्जो – 5

टेक्नो – 4

पोको – 3

हॉनर – 2

नथिंग – 2

CEIR पोर्टल क्या है?

Central Equipment Identity Register (CEIR) दूरसंचार विभाग द्वारा विकसित एक राष्ट्रीय पोर्टल है, जिसके माध्यम से आम नागरिक अपने गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन की शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं।

शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

1. अपने ब्राउज़र पर cier.gov.in ओपन करें।

2. Block Stolen/Lost Mobile विकल्प चुनें।

3. आवश्यक विवरण भरें।

4. मोबाइल की बिल, एफआईआर/थाना शिकायत की प्रति और पहचान पत्र अपलोड करें।

5. पुरानी सिम बंद कर नई सिम का नंबर दर्ज करें।

6. प्राप्त OTP वेरिफाई करें।

7. फॉर्म सेव करें और शिकायत संख्या प्राप्त करें।

सराहनीय भूमिका

उप निरीक्षक पवन कुमार सिंह, आर. वीरन सिंह, आर. प्रशांत केशरी, आर. राहुल कुशरो, आर. नंद किशोर रुहैला, आर. अरुण वास्कले, आर. अजय कुशवाहा (थाना बैढ़न), आर. योगेश विश्वकर्मा (थाना सरई), आर. अरुणेन्द्र मिश्रा (थाना बरगवां), आर. सुरेश परस्ते (थाना मोरवा), आर. वेदप्रकाश शुक्ला (थाना नवानगर), आर. मुकेश पाण्डेय (थाना चितरंगी), आर. अशोक कुशवाहा (थाना विंध्यनगर), आर. खुम सिंह (थाना जियावन), आर. राजकुमार (थाना माड़ा) आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई।

सिंगरौली पुलिस की अपील
सिंगरौली पुलिस आमजन से अपील करती है कि ‘CEIR PORTAL’ का अधिकतम उपयोग करें। इससे न केवल आपका कीमती समय बचेगा, बल्कि आपकी शिकायतों का शीघ्र निराकरण कर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही संभव हो सकेगी।

संवाददाता : संतोष पनिका 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.