डिप्टी कमिश्नर ने की राजस्व वसूली की समीक्षा

सिंगरौली - 18 दिसम्बर 2025/ नगर पालिक निगम सिंगरौली के डिप्टी कमिश्नर श्री आरपी बैंस ने निगम सभागार में वार्ड प्रभारियों की बैठक आयोजित कर राजस्व वसूली में प्रभावी प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने  निर्देश दिए कि वार्ड प्रभारी अपने वार्ड में शत प्रतिशत नोटिस तामील करे तथा   अपने वार्डो के पार्षदों से सहयोग लेकर कर लक्ष्य के अनुसार वसूली सुनिश्चित करे। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि वार्ड प्रभारी पिछले डिमांड एवं चालू वित्त वर्ष के डिमांड के अनुसार बकायेदारों को नोटिस जारी कर वसूली करे। उन्होंने ने निर्देश दिए कि बकायादारों से निरंतर डोर-टू-डोर संपर्क कर टैक्स कलेक्शन करे । बड़े बकायादारों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए ऐसे सभी बड़े बकायादारों पर कुर्की की कारवाही हेतु प्रस्ताव बनाए।
उन्होंने कहा कि वार्ड प्रभारी यह सुनिश्चित करे की ई केवयासी कारण किसी की भी वृद्धावस्था पेंशन न रुके ,सभी का शत प्रतिशत ई केवयासी करे। नगर के सभी व्यापारियों को ट्रेड लाइसेंस निश्चित शुल्क जमा कर बनवाने के लिए प्रेरित करे,निरीक्षण के समय ट्रेड लाइसेंस नहीं मिलने पर जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने ने कहा कि रेहड़ी पट्टी,फुटपाथ में व्यवसाय करने वालों को भी लाइसेंस लेकर व्यवसाय करने की हिदायत दे। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि  हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से प्राप्त राशि  का उपयोग अपने मकान को पूरा करने की समझाइश दे अन्यथा वसूली की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही कहा कि दिसंबर 2020 के पूर्व जो भी भूमिहीन मध्यप्रदेश शासन की भूमि में कच्चे मकान बना के निवास कर रहे है  मध्यप्रदेश के  निवासी है। उनका सर्वे दो दिवस में पूर्ण कर अवगत कराए। ताकि शासन के नियमानुसार उन्हें आवास निर्माण हेतु भूमि का पट्टा  दिया जा सके।बैठक के दौरान प्रभारी अधिकारी मोरवा नवजीवन बिहार रणबहादुर सिंह, संतोष तिवारी, लाल कुमार सिंह सहित वार्ड प्रभारी उपस्थित रहे।

संवाददाता - मिथिलेश कुमार यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.